बांध परियोजना को लेकर विवाद : अधिकारी बोले- एक माह में ऐसा डिजाइन तैयार करेंगे जिससे मंदिर को क्षति नहीं पहुंचेगी

शाहपुर कंडी बांध परियोजना की इकाई दो को लेकर मंदिर कमेटी के साथ चल रहा विवाद अभी भी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 10:39 PM (IST)
बांध परियोजना को लेकर विवाद : अधिकारी बोले- एक माह में ऐसा डिजाइन तैयार करेंगे जिससे मंदिर को क्षति नहीं पहुंचेगी
बांध परियोजना को लेकर विवाद : अधिकारी बोले- एक माह में ऐसा डिजाइन तैयार करेंगे जिससे मंदिर को क्षति नहीं पहुंचेगी

कमल कृष्ण हैप्पी, जुगियाल

शाहपुर कंडी बांध परियोजना की इकाई दो को लेकर मंदिर कमेटी के साथ चल रहा विवाद अभी भी जारी है। दोनों के बीच फंसे पेंच को सुलझाने के लिए वीरवार को पंजाब डिजायन आफिस जल स्तोत्र विभाग एनके जैन, डायरेक्टर राहुल इंद्र सिंह सोढी, जीएम रणजीत सागर बांध व शाहपुर कंडी बांध परियोजना के जीएम संदीप कुमार सलूजा, एसई गुपिदर सिंह, जनक राज डोगरा, अभियंता हेड क्वार्टर लखविदर सिंह ने मुक्तेश्वर धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तैयार किए गए प्रोजेक्ट को लेकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मुक्तेश्वर धाम प्रबंधक कमेटी और मुक्तेश्वर धाम बचाओ समिति के साथ बैठक की। समिति ने आए हुए जल स्त्रोत विभाग के अधिकारियों को बताया कि बैराज बांध की झील बनने से इस 5506 वर्ष पौराणिक धार्मिक स्थल का अस्तित्व संकट में आ जाएगा। बैराज बांध प्रशासन जिस प्रोजेक्ट पर कार्य करना चाहता है, उससे यहां पर स्नान घर, जोड़ा घर, लंगर हाल, अस्थि घाट व अन्य कई स्थल समाप्त होने की संभावना है। समिति की पूरी प्रपोजल समझ कर जीएम संदीप कुमार सलुजा, सीई एनके जैन व अन्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस प्रकार की डिजाइन तैयार की जाएगी जिससे स्नान घर, जोड़ा घर, लंगर हाल, अस्थि घाट व अन्य कई स्थल बची रहे। मंदिर को भी कोई क्षति नहीं होगी। वह पूरी ड्राईग व डिजाइन समिति की प्रपोजल अनुसार एक माह के अंदर तैयार करने के बाद डिजायन अनुसार टेंडर की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कमेटी सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के आश्वासन उन्हें पहले भी मिल चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी ओर से दिए गए सुझाव को सरकार नहीं मान रही है। जब तक उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव पारित न हो जाए तब तक यहां झील की दीवार नहीं बनने देंगे। साथ ही बाबा मुक्तेश्वर मंदिर कमेटी ने आश्वासन को लेकर पंजाब व्यापारी बोर्ड पुनीत सैनी पिटा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चीफ इंजीनियर राम दर्शन, अभिनंदन हेडक्वार्टर लखविद्र सिंह, अभियंता जेआर डोगरा, कनिष्ठ अभियंता साहिल, मंदिर कमेटी के चेयरमैन ठाकुर भीम सिंह, भाग सिंह, पुरषोत्तम सिंह, बाबा सूरज तिवारी, नरेश कुमार, सूबेदार शिव सिंह, गोपाल शर्मा, पंडित हरी कृष्ण व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी