11 वार्डों की गलियों और बाजार में 180 स्ट्रीट लाइटें बंद

11 वार्डो की गलियों व बाजार में लगी लगभग 180 स्ट्रीट लाइटें अभी तक बिजली कनेक्शन न मिलने से बंद पड़ी है। वहीं बाकी बड़े पोल के सहारे सड़क के किनारे लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में से लगभग 100 स्ट्रीट लाइटें ही इस समय चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:54 PM (IST)
11 वार्डों की गलियों और बाजार में 180 स्ट्रीट लाइटें बंद
11 वार्डों की गलियों और बाजार में 180 स्ट्रीट लाइटें बंद

बलविद्र कौर, नरोट जैमल सिंह: पंजाब शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के तहत नगर पंचायत नरोट जैमल सिंह में मुख्य सड़क के किनारे व सभी वार्डों में सफेद चमकदार रोशनी प्रदान करने के लक्ष्य से लाखों रुपए की लागत से लगाई से करीब 360 एलईडी स्ट्रीट लाइटों लगाई गई हैं, लेकिन 11 वार्डो की गलियों व बाजार में लगी लगभग 180 स्ट्रीट लाइटें अभी तक बिजली कनेक्शन न मिलने से बंद पड़ी है। वहीं बाकी बड़े पोल के सहारे सड़क के किनारे लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में से लगभग 100 स्ट्रीट लाइटें ही इस समय चल रही है। बाजार व लोगों के घरों के बाहर दीवारों पर चार महीने पहले एंगल के सहारे लगाई गई करीब 180 लाइटों को तारों से कनेक्शन तो दिए गए हैं परंतु अभी तक बिजली का कनेक्शन न मिलने के कारण सप्लाई बहाल नहीं हो पाई, जिससे गलियों में अंधेरा छाया रहता है। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व वी लोगों का हानि पहुंचा सकते हैं

इलाका निवासी बूटा राम, दीपक शर्मा, राहुल गुप्ता, अमित, मुकेश शर्मा, पवन कुमार, काला शर्मा इत्यादि ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें लगने का काम तो पूरा होता दिखाई दिया, परंतु इनकी सफेद रोशनी से रोशन होती गलियां रोशन होते देखने की उम्मीद अभी अधूरी है। महंगी बिजली होने के बावजूद वह अपनी सेफ्टी के लिए घरों के बाहर बल्ब लगाकर गलियों को रोशन रखते थे, क्योंकि बरसाती मौसम होने के कारण गलियों में अकसर जहरीले जीव मंडराने का खतरा रहता है। वही अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व वी लोगों का हानि पहुंचा सकते हैं। लोगों ने संबंधित विभाग से मांग कि शीघ्र इन स्ट्रीट लाइटों को चलाया जाए ताकि लोगों को समस्या से राहत मिल सके।

बिजली विभाग नहीं कर रहा काम: जेई

जेई रोहित उप्पल ने इस संबंध में बताया कि सभी वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगने का काम उनकी देखरेख में हुआ था, जिसे समय पर पूरा कर दिया गया था। बिजली कनेक्शन लेने के लिए छह महीने पहले पावर काम नरोट जैमल सिंह में आवेदन किया गया था। परंतु बिजली कनेक्शन मिलने में हो रही देरी के कारण समस्या पैदा हुई है। समस्या संबंधी मामला जिलाधीश पठानकोट के ध्यान में भी लाया गया है। इसके बावजूद बिजली विभाग ने कनेक्शन अभी तक नहीं लगाए गए हैं। वर्क आर्डर जारी होते ही मिलेंगे कनेक्शन: एसडीओ

इस संबंध में पावरकाम नरोट जैमल सिंह के अतिरिक्त एसडीओ बोध राज ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा जो बिजली कनेक्शन अप्लाई किए गए थे, जिसकी पूरी काग•ाी प्रक्रिया पिछले महीने ही पूरी हुई है। वर्क आर्डर के लिए लिखित में भेजा गया है। वर्क आर्डर जारी होने के तुरंत बाद ही बिजली कनेक्शन लगा दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी