पराली न जलाएं, सुपर सीडर से करें सुपर बिजाई: डा. गुरदित सिंह

उन्होंने कहा कि किसानों को सुपर सीडर सुपर बिजाई करें और ज्यादा केमिकल का उपयोग न करें। किसान बीज को शोध कर खेतों में लगाएं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:21 PM (IST)
पराली न जलाएं, सुपर सीडर से करें सुपर बिजाई: डा. गुरदित सिंह
पराली न जलाएं, सुपर सीडर से करें सुपर बिजाई: डा. गुरदित सिंह

संवाद सूत्र, सरना: गांव फरीदानगर में खेती-बाड़ी और किसान भलाई विभाग पंजाब की ओर से डा. गुरदित सिंह और डा. सुभाष चंद्र की देखरेख में जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान डा. अमरीक सिंह विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने किसानों से धान की पराली न जलाने की अपील की ताकि जिससे पर्यावरण शुद्ध हो और कोरोना महामारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों को सुपर सीडर सुपर बिजाई करें और ज्यादा केमिकल का उपयोग न करें। किसान बीज को शोध कर खेतों में लगाएं।

इस दौरान उत्तमचंद, जीवन कुमार,सतीश खजूरिया, बलजीत राय, नन्नू शर्मा, सरपंच रवि कुमार, राजेश, काका, हरदेव सिंह, बलदेव सिंह, बलवीर सिंह, संसार सिंह, गुरमुख सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी