अनुपम सेवा मंच ने लगाया आंखों की जांच के लिए लगाया कैंप

इस कैंप में मिशन अस्पताल धारीवाल के माहिर डा. सुभाष सैमसन तथा डा. सुरेश की टीम की ओर से 300 मरीजों की जांच की गई व मुफ्त दवाइयां व ऐनकें वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:01 PM (IST)
अनुपम सेवा मंच ने लगाया आंखों की जांच के लिए लगाया कैंप
अनुपम सेवा मंच ने लगाया आंखों की जांच के लिए लगाया कैंप

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: अनुपम सेवा मंच की ओर से एसएमएसडी राजपूत पब्लिक स्कूल सुजानपुर में प्रधान सुरिदर शर्मा की अध्यक्षता में 30वां निश्शुल्क आंखों का चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में मिशन अस्पताल धारीवाल के माहिर डा. सुभाष सैमसन तथा डा. सुरेश की टीम की ओर से 300 मरीजों की जांच की गई व मुफ्त दवाइयां व ऐनकें वितरित की गई। अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस कैंप में जो मरीज आपरेशन योग्य पाए गए उनको मिशन अस्पताल धारीवाल में जाकर उनका आपरेशन करवाया जाएग। इस अवसर पर श्याम स्वरूप शर्मा, अवतार सिंह, केजी मेहता, रवि महाजन, मनोज कुमार, रवि कुमार, साहिल महाजन, अजय सागर, विजय सच्चर, उन्मेष कमल डोगरा, हरभजन सिंह, डा. जेडी खजूरिया, कौशल कुमार, योगराज, रूपचंद, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी