कल से खुलेंगे सभी स्कूल, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, 528 सरकारी और 383 निजी स्कूलों के एक लाख छात्र कल से दोस्तों संग पढ़ेंगे

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश के बाद जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गय है कि कोविड की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:30 AM (IST)
कल से खुलेंगे सभी स्कूल, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, 528 सरकारी और 383 निजी स्कूलों के एक लाख छात्र कल से दोस्तों संग पढ़ेंगे
कल से खुलेंगे सभी स्कूल, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, 528 सरकारी और 383 निजी स्कूलों के एक लाख छात्र कल से दोस्तों संग पढ़ेंगे

जागरण संवाददाता, पठानकोट : लाकडाउन के कारण करीब 17 माह से बंद सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुलेंगे। जिले के 528 सरकारी और 383 स्कूलों के करीब एक लाख छात्र सोमवार से अपने दोस्तों संग पढ़ाई करेंगे। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश के बाद जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गय है कि कोविड की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाए।

कोरोना के कारण मार्च में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। नवंबर में वायरस की रफ्तार धीमी हो गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे लाकडाउन को हटाने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्कूलों को खोलने के आदेश भी दिए गए थे। इसमें कहा गया था कि अभिभावक स्व घोषणा पत्र दें कि वे अपनी इच्छा से बच्चों को भेज रहे हैं। करीब 15 दिन बाद कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे बंद करना पड़ा था। कोरोना की लहर थमने के बाद स्कूलों को दोबारा खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकारी स्कूलों में करीब 60 हजार बच्चे

जिले के सरकारी स्कूलों में इस समय करीब 60 हजार बच्चों का दाखिला है। कुल 528 स्कूलों में करीब 25 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। वहीं 383 प्राइवेट स्कूलों में करीब 36 हजार विद्यार्थी नामांकित हैं। इन स्कूल के मुखिया को आदेश भेजा जा रहा है। इसमें कहा गया है कि कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए स्कलों को खोलने के लिए कहा जा रहा है। 15 बच्चे तक ही कक्षा में बैठ सकते हैं बच्चे

उपजिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सलारिया ने बताया कि अभी शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन की ओर से कोई आदेश नहीं आया है। उनके आदेश के बाद ही स्कूल प्रबंधनों को स्कूल खोलने के लिए कहा जाएगा। इसमें कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर कक्षा में बच्चों को बैठने के लिए कहा जाएगा। एक कक्षा में ज्यादा से ज्यादा 15 बच्चे ही बैठ सकते हैं। साथ ही दो गज की शारीरिक दूरी और मास्क जरूर पहने होना चाहिए। क्लास में सैनिटाइजर हो। आदेश जारी किया जा रहा है: डीसी

डीसी संयम अग्रवाल ने बताया कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी आदेश की कापी मिल गई है। सभी कक्षाएं लगेंगी। इस बारे में उनकी ओर से भी आदेश जारी किया जा रहा है। कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर कक्षाएं लगेंगी। दो से तीन दिन तैयारी करने में लग सकते हैं: राकेश कुमार

सेंट मैरी स्कूल के प्रिसिपल राकेश कुमार का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी कोई आदेश नहीं मिला है। लेकिन उनकी ओर से तैयारी पूरी है। हालांकि अभिभावकों व शिक्षकों को सूचना भेजने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। शारीरिक दूरी का होगा पालन: जीवन वीके

एमडीके स्कूल के प्रिसिपल जीवन वीके ने बताया कि उनकी ओर से स्कूल खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइजर किया गया है। सभी क्लासरूम में सैनिटाइजर रखा गया है। शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी