भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने काली पट्टी बांध मनाया काला दिवस

भारतीय जनता पार्टी के मामून मंडल के प्रधान ऋषि पठानिया की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम गांव बुगल में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:03 PM (IST)
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने काली पट्टी बांध मनाया काला दिवस
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने काली पट्टी बांध मनाया काला दिवस

संवाद सहयोगी, मामून: भारतीय जनता पार्टी के मामून मंडल के प्रधान ऋषि पठानिया की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम गांव बुगल में करवाया गया, जिसमें मुख्य रूप से हलका विधायक ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू उपस्थित हुए। विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने बताया कि 25 जून 1975 को उस वक्त केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी। इमरजेंसी लगाने के बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के जितने बड़े नेता थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऊपर पाबंदी लगाई गई थी। उस वक्त से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी 25 जून को काला दिवस मनाती आ रही है। शुक्रवार को भी भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने अपनी बाजुओं पर काली पट्टी बांध रखी थी। विधायक ने गांव बुगल के लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही हल निकाला। इस मौके गांव के सरपंच ठाकुर लाल सिंह, ब्लाक समिति मेंबर मुकेश लवली, शिवचरण, विपिन शर्मा, पवन, राजू, अवतार सिंह, तरसेम शर्मा, अश्वनी धीमान, देशराज शर्मा, थूडू राम, हेमराज शर्मा, कुलदीप, सोनू शर्मा, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी