अकालियों ने डीसी दफ्तर के बाहर विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन

उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से मांग करते हुए कहा कि वह विधायक के खिलाफ हाईकमान सख्त एक्शन लें और कानूनी कार्रवाई की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:03 PM (IST)
अकालियों ने डीसी दफ्तर के बाहर विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन
अकालियों ने डीसी दफ्तर के बाहर विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पठानकोट : विधायक जोगिंदर पाल द्वारा युवक को थप्पड़ मारने की वायरल हुई वीडियो के बाद राजनीतिक पार्टियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। वीरवार को अकाली दल बादल यूथ विग ने जसप्रीत सिंह राणा के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला और फिर डीसी कार्यालय के समक्ष उनका पुतला फूंक प्रदर्शन किया। जसप्रीत राणा ने कहा कि विधायक जनता के रक्षक होते हैं ओर उनकी समस्याओं का हल करवाना उनका फर्ज होता है, लेकिन विधायक जोगिदर पाल सत्ता के नशे में पूरी तरह से चूर होकर लोगों पर सीधे हाथ उठाकर मारने का काम करते हैं। वह रक्षक नहीं बल्कि भक्षक बन चुके हैं। इसी रोष स्वरूप आज अकाली दल ने विधायक के पुतले फूंक कर अपना रोष जताया है। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से मांग करते हुए कहा कि वह विधायक के खिलाफ हाईकमान सख्त एक्शन लें और कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर ठाकुर रेशम सिंह, ठाकुर नरिद्र सिंह, जत्थेदार जगदीश सिंह, जत्थेदार सुबेग सिंह, जत्थेदार लखबीर सिंह, रवीन्द्र सिह, रणजीत सिह, सर्किल प्रधान यूथ अमरजीत सिंह जगतपुर, गुरबखश सिंह लाडी, राजन शर्मा, दविद्र पाल सिंह मंगा, अवतार सिंह, ठाकुर सिकंदर सिंह, लवदीप सिंह पठानिया, संदीप सिंह, गुरप्रीत सिह, इतबार सिंह, सुखदेव सिंह, अमरजोत सिंह, सौरभ पठानिया व अन्य यूथ अकाली हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी