तेल की बढ़ी कीमतों के बाद प्याज ने निकाले आंसू

पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के साथ ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:17 PM (IST)
तेल की बढ़ी कीमतों के बाद प्याज ने निकाले आंसू
तेल की बढ़ी कीमतों के बाद प्याज ने निकाले आंसू

संवाद सहयोगी, मलिकपुर : पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के साथ ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए हैं। प्याज ने आम लोगों के आंसू निकालने शुरू कर दिए हैं तो टमाटर भी लाल होना शुरू हो गया है। इसी के साथ मटर, शिमला मिर्च व बीन के भी दाम बढ़े हैं। सब्जी मंडी में भले ही थोक में प्याज 30 से 32 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है लेकिन परचून बाजार में सब्जी विक्रेता तेल की बढ़ी कीमतों का हवाला देते हुए प्याज 45 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। इसी प्रकार सब्जी मंडी में 10 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने वाला टमाटर परचून बाजार में 25 से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। अन्य हरी सब्जियों की तुलना में प्याज और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए हुई है, क्योंकि पठानकोट की सब्जी मंडी में प्याज और टमाटर की सप्लाई नासिक से आती है। एकदम से डीजल की कीमतों में करीब आठ रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के साथ ही ट्रांसपोर्टेशन महंगी हो गई है जिसके चलते इसके दाम बढ़े हैं। अगर बात स्थानीय सब्जियों की करें तो इसमें फिलहाल कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला है। अगर आने वाले समय में डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम नहीं हुई तो हरी सब्जियों की कीमतें और बढ़ेगी क्योंकि स्थानीय सब्जियों का सीजन खत्म होने के बाद हरी सब्जियां बाहरी राज्यों से पठानकोट में पहुंचेंगी।

........

सब्जी मंडी में दाम एक

सप्ताह पहले व अब

सब्जी-एक सप्ताह पहले-अब

आलू 6, 7

प्याज 22, 30

टमाटर 10-15

बीन 20, 30

फूल गोभी 5, 4

बंद गोभी 5, 2

गाजर 8, 10

मटर 15, 20

अदरक 40, 30

लहसुन 100, 80

बैंगन 8, 10

शिमला मिर्च 30,20

हरी मिर्च 50, 30

मूली 4, 5

.......

परचून बाजार में सब्जियों के दाम

सप्ताह पहले व अब (प्रति किलो)सब्जियां

सब्जी एक सप्ताह पहले-अब

आलू 8, 10

प्याज 25, 45

टमाटर 10 , 30

बीन 40, 50

फूल गोभी 8, 10

बंद गोभी 5, 10

गाजर 10, 15

मटर 20,30

अदरक 60, 50

लहसुन 150, 120

बैंगन 15, 20

शिमला मिर्च 50,40

हरी मिर्च 70, 50

मूली 7, 10

........................

प्याज और टमाटर के दाम बढ़े

सब्जी विक्रेता अश्वनी का कहना है कि अन्य हरी सब्जियों की कीमतें फिलहाल पेट्रोल -डीजल की बढ़ी कीमतों का खास असर देखने को नहीं मिला है लेकिन, प्याज बढ़कर 45-50 रुपये और टमाटर 25-30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी