आश्वासन के बाद बैराज संघर्ष कमेटी ने उठाया धरना

दयाल सिंह ने बताया कि गत दिवस धरने पर रणजीत सागर बांध परियोजना और शाहपुरकंडी बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर ने आश्वासन दिया गया कि आठ सितंबर को उनकी बैठक जल स्त्रोत विभाग के पंजाब सचिव से करवाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 05:00 PM (IST)
आश्वासन के बाद बैराज संघर्ष कमेटी ने उठाया धरना
आश्वासन के बाद बैराज संघर्ष कमेटी ने उठाया धरना

संवाद सहयोगी, जुगियाल: रणजीत सागर बांध परियोजना की इकाई शाहपुरकंडी बांध परियोजना पर विस्थापित हुए बैराज औसतियों का धरना एक बार फिर आश्वासन पर खत्म हुआ। इसके बाद बैराज औसती संघर्ष कमेटी ने गांव जैनी में अध्यक्ष दयाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक की।

दयाल सिंह ने बताया कि गत दिवस धरने पर रणजीत सागर बांध परियोजना और शाहपुरकंडी बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर ने आश्वासन दिया गया कि आठ सितंबर को उनकी बैठक जल स्त्रोत विभाग के पंजाब सचिव से करवाई जाएगी। माननीय राज्यपाल के आदेशों पर तथा डिप्टी कमिश्नर पठानकोट के पत्र अनुसार मांग को लेकर उनके रोजगार की आज्ञा के लिए पहले ही पत्र लिखा जा चुका है। इस मौके पर उनके साथ सभी संघर्ष कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी