ट्रेन चलने के तीन मिनट बाद टूट गई कपलिंग, 30 मिनट तक छह फाटक रहे बंद

दरअसल पठानकोट-जोगिदरनगर जाने वाली (04601) ट्रेन सुबह 1105 पर पठानकोट से छह डिब्बों के साथ निकली। तीन मिनट बाद जैसे ही रेलगाड़ी काली माता मंदिर फाटक के पास पहुंची तो इसका कपलिग (हुक) टूट गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:24 PM (IST)
ट्रेन चलने के तीन मिनट बाद टूट गई कपलिंग, 30 मिनट तक छह फाटक रहे बंद
ट्रेन चलने के तीन मिनट बाद टूट गई कपलिंग, 30 मिनट तक छह फाटक रहे बंद

जागरण संवाददाता, पठानकोट : रविवार को सुबह 11:05 बजे ज्वालामुखी रोड जा रही ट्रेन दो भागों में बंट गई। हालांकि, इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल, पठानकोट-जोगिदरनगर जाने वाली (04601) ट्रेन सुबह 11:05 पर पठानकोट से छह डिब्बों के साथ निकली। तीन मिनट बाद जैसे ही रेलगाड़ी काली माता मंदिर फाटक के पास पहुंची तो इसका कपलिग (हुक) टूट गई। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन फाटक क्रास कर गई थी। अगर ट्रेन वापस आ जाती तो हादसा हो सकता था। लोको पायलट ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद रेलगाड़ी को स्टेशन पर वापस लाया गया। टूटे हुक वाले इंजन को भी स्टेशन पर वापस लाकर ट्रेन को लगभग 50 मिनट बाद रवाना किया गया। फाटक बंद होने के कारण मक्खन ढाबा क्रासिग, कैंपबेल रोड, काली माता मंदिर, भदरोआ मोड़ और पुरानी कचहरी के सभी फाटक 30 मिनट तक बंद रहे। इससे यात्रियों के साथ फाटकों पर खड़े शहरवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारी ने बताया कि इंजन की हुक टूटने से उक्त घटना हुई है। हांलाकि, इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ट्रेन को अन्य इंजन के साथ रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी