डेढ़ साल बाद जेएंडके के लिए बस सेवा शुरू

कोरोना के चलते डेढ़ वर्ष से बंद पड़ी जेएंडके के लिए इंटर स्टेट बस सेवा बहाल हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 07:43 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 07:43 AM (IST)
डेढ़ साल बाद जेएंडके के लिए बस सेवा शुरू
डेढ़ साल बाद जेएंडके के लिए बस सेवा शुरू

विनोद कुमार/ रणधीर बिट्टा, पठानकोट : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें.. पठानकोट से चल कर जम्मू को जाने वाली बस काउंटर नंबर दो पर खड़ी पर है। जिन यात्रियों ने पठानकोट से लखनपुर, सांबा व जम्मू जाना हो वह काउंटर पर पहुंचे। डेढ़ साल के बाद पठानकोट के मुख्य बस स्टैंड पर होने वाली यह अनाउंसमेंट सुनाई दी। कोरोना के चलते डेढ़ वर्ष से बंद पड़ी जेएंडके के लिए इंटर स्टेट बस सेवा बहाल हो गई है।

पहले दिन जेएंडके ट्रांसपोर्ट की चार बसें पठानकोट पहुंची और वापस जम्मू के लिए रवाना हुई जबकि, पठानकोट डिपो ने भी दो बसों को जम्मू भेजा। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे सवारियों का रिस्पांस बढ़ेगा वैसे-वैसे जेएंडके और पंजाब के बाकी डिपो भी अपनी रुटीन की सर्विस को बहाल करेंगे। कारोबारियों को राहत

बस सेवा शुरू होने के बाद यहां कारोबारियों को राहत मिली है, वहीं देश के विभिन्न राज्यों से जेएंडके जाने वाले साधारण यात्रियों को राहत मिली है। दो डोज और 72 घंटे पुरानी नेगेटिव रिपोर्ट वालों को ही टेस्ट से छूट मिलेगी। बाकियों को लखनपुर में टेस्ट करवाना अनिवार्य रहेगा। यात्रियों के चेहरों पर आई मुस्कान

कुपवाड़ा के रहने वाली जफरअली, बिहार के सहरसा निवासी रमाकांत, राकेश कुमार, मोतिहारी के मंगल महतो, संजीव महतो, मध्य प्रदेश के आनंद लाल, पठानकोट के निखिल कुमार, मुट्टी के हरविद्र कुमार ने बताया कि उन्हें कल जम्मू से फोन आया था कि जेएंडके की सरकारी बस सेवा पंजाब के लिए शुरू होने जा रही है। वह रुटीन में बस स्टैंड पहुंचे तो जम्मू के लिए लगी बस देखकर खुश हो गए। इतनी देर में देखा कि कंडक्टर जम्मू की आवाज दे रहा है। यात्रियों ने बताया कि उनके पास दोनो डोज लगवाने का प्रमाण पत्र तो हैं परंतु इंटर स्टेट बस सेवा बहाल न होने के कारण उनके लिए जम्मू जाना मुश्किल हो रहा था। कारण, जम्मू के लिए उन्हें अपना वाहन किराए पर करना पड़ता लेकिन, अब इंटर स्टेट बस सेवा शुरू होने के बाद उनके आम जन को राहत मिलेगी। कहा, कि इंटर स्टेट बस सेवा शुरु होने पर वह खुशी महसूस कर रहे हैं। 30 अगस्त को दो डोज लगाने वालों को टेस्ट से मिली थी निजात

दो डोज लेने वालों को जेएडके सरकार ने 30 अगस्त को ही बिना टेस्ट करवाए प्रवेश करने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद पठानकोट व आस-पास के क्षेत्र से जेएंडके में कारोबार करने वालों सहित देश के विभिन्न राज्यों से माता वैष्णो देवी व अन्य धार्मिक व पयर्टन स्थल जाने वालों को भी इससे काफी राहत मिली थी। अब सरकार ने इंटर स्टेट बस सर्विस शुरू करके आम जन को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। लखनपुर में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा अन्य राज्यों से प्रवेश करते हैं

प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार से लखनपुर से प्रतिदिन जम्मू कश्मीर में 20 हजार से ज्यादा लोग प्रवेश करते हैं,जो वहां पर कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता के चलते घंटों वहां लाइन में लग कर परेशान रहते थे। इसके चलते जरूरी कार्य वाले लोग ही प्रवेश करते थे। त्योहारों के दिनों में लोगों को और भी परेशानी होती थी। कुछ ऐसे भी लोग हैं,जो टेस्ट के कारण कई कई महीनों तक घरों में नहीं आते थे। यह शर्तें अभी रहेंगी लागू

-बिना टेस्ट के लिए दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

-कंडक्टर और ड्राइवर को भी अपने साथ दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र रखना होगा। -आरटीपीसी की 72 घंटा पुरानी नेगिटिव रिपोर्ट वालों को भी टेस्ट करवाने से मिलेगी छूट

जेएंडके सरकार ने इंटर स्टेट बस सेवा बहाल कर दी है। इसके तहत पहले फेज में अमृतसर और पठानकोट के लिए अभी 12 बसें चलाई हैं। इसमें छह पठानकोट व छह अमृतसर भेजी जाएंगी। जैसे-जैसे सवारियां बढ़ेगी वैसे-वैसे पुरानी सर्विस के अनुसार बसों को गंतव्य पर भेजा जाएगा। लेकिन, जेएंडके में केवल उन्हें प्रवेश मिलेगा जिन्होंने दोनों डोज लगवाई हुई है। बाकियों के पास यदि 72 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट है तो ठीक वरना लखनपुर में टेस्ट करवाना पड़ेगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आगे जाना दिया जाएगा।

तजिद्र सिंह, ट्रैफिक मैनेजर जेएंडके स्टेट ट्रांसपोर्ट।

chat bot
आपका साथी