एडवोकेट आशीष बने आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सचिव

आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष शशि थरूर व उपाध्यक्ष सलमान सोज ने सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट आशीष कुमार को सचिव नियुक्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 10:14 PM (IST)
एडवोकेट आशीष बने आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सचिव
एडवोकेट आशीष बने आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सचिव

संवाद सहयोगी, माधोपुर : आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष शशि थरूर व उपाध्यक्ष सलमान सोज ने सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट आशीष कुमार को सचिव नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर एडवोकेट आशीष कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शशि थरूर व सलमान सोज का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह उस पूरी निष्ठा से निभाएंगे व कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

समस्या को लेकर शिष्टमंडल एडवोकेट से मिला

संवाद सहयोगी जुगियाल : रानीपुर संपर्क मार्ग में टूटी पूली की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल एडवोकेट अशीष कुमार से मिला। इस दौरान सरपंच सुषमा पटियाल, जीतू पटियाल, ने बताया कि गांव रानीपुर से जदराई, फंगोता कालोनी, भबर, समाणू, कलाणू, सांगर, भराल को जोड़ने वाली पूली का आधा हिस्सा टूटा पड़ा है। इस कारण वहां गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे खुद इसके लिए विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे। प्रशासन भी आंखें मूंदे बैठा है।

इस पर एडवोकेट आशीष कुमार ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी इस मांग को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भेंट भी करेंगे। इस मौके पर उनके साथ सरपंच रेखा रानी, सरपंच सुशीत कुमार, सरपंच कांता देवी, सरपंच सतिदर कौर, सरपंच बोध राज, सरपंच मदन सिंह, सरपंच सोनिया, रिशव पटियाल, टोनी पटियाल, जीतू पटियाल, जसवीर सिंह, तरसेम सिंह, धर्मवीर, शेर सिंह, तीर्थ राम, वीर सिंह, जवाहर सिंह, मनजीत सिंह, राज कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी