ईच वन ब्रिग वन के तहत चलाई दाखिला जागरूकता मुहिम

स्मार्ट सरकारी हाई स्कूल अजीजपुर खदाबर ने ब्लाक नोडल आफिसर बलवीर विरदी के नेतृत्व में दाखिला जागरूकता मुहिम चलाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:18 PM (IST)
ईच वन ब्रिग वन के तहत चलाई दाखिला जागरूकता मुहिम
ईच वन ब्रिग वन के तहत चलाई दाखिला जागरूकता मुहिम

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : स्मार्ट सरकारी हाई स्कूल अजीजपुर खदाबर ने ब्लाक नोडल आफिसर बलवीर विरदी के नेतृत्व में दाखिला जागरूकता मुहिम चलाई। प्रचार के लिए भेजे आटो को नोडल इंचार्ज बलवीर विरदी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्य अध्यापिका मोनिका महाजन, कुलबीर कटोच ने लोगों को सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ईच वन ब्रिग वन मुहिम के तहत सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों की दाखिला मुहिम चला रहे है। अध्यापक घर घर जाकर बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के प्रति जागरूक कर रहे हैं। स्मार्ट क्लासों के माध्यम से बच्चों में सीखने की क्षमता का विकास किया जा रहा है। सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा, यूनिफार्म, किताबें तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूल में तीन स्मार्ट रूम, साइंस लैब, लाइब्रेरी स्थापित की जा चुकी है। इंग्लिश बूस्टर क्लब के माध्यम से बच्चों की अंग्रेजी बोलने की क्षमता को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों पिछली बार की तरह इस वर्ष भी बच्चों में एडमिशन के लिए काफी उत्साह पाया जा रहा है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिलाएं। इस अवसर पर इंचार्ज कुलबीर कटोच, हेमराज, सत्यवीर सिंह, राकेश, अनुराधा, सुरुचि गुप्ता, पमल, सुमन, गौरव प्रसाद, अंकित धीमान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी