छह माह से टूटे स्पीड ब्रेकर की अनदेखी कर रहा प्रशासन

सुजानपुर के नेशनल हाईवे पुल नंबर चार और पांच चौक प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 06:29 PM (IST)
छह माह से टूटे स्पीड ब्रेकर की अनदेखी कर रहा प्रशासन
छह माह से टूटे स्पीड ब्रेकर की अनदेखी कर रहा प्रशासन

जसबीर जंजुआ, सुजानपुर (पठानकोट) : सुजानपुर के नेशनल हाईवे पुल नंबर चार और पांच चौक पर वाहनों की स्पीड कम करने के लिए बनाए गए स्पीड ब्रेकर एक माह में टूट चुके हैं। हालांकि, प्रशासन इन स्पीड ब्रेकर के टूटने के पीछे भारी वाहनों को जिम्मेवार मान रहा है लेकिन, सवाल ये है कि नेशनल हाईवे ने स्पीड ब्रेकर लगाते समय मजबूती का ध्यान क्यों नहीं रखा? क्या स्पीड ब्रेकर में घटिया मटीरियल का इस्तेमाल होने के चलते ही यह स्पीड ब्रेकर जल्दी टूट गए। दैनिक जागरण टीम ने जब पड़ताल की तो हाईवे पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर पूरी तरह से टूट चुके थे और स्पीड ब्रेकर के टुकड़े उखड़ कर गायब हो चुके हैं। वहीं, पुल नंबर चार और पांच पर स्पीड ब्रेकर टूटने के चलते स्पीड से आने वाले वाहनों और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग की ओर से अपने बैरीगेट लगाए गए हैं। थाना प्रभारी सुजानपुर इकबाल ¨सह ने बताया कि थाना सुजानपुर की ओर से इन दोनों चौकों पर पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। उधर, शहरवासी विपन शर्मा, रविन्द्र, लक्की शर्मा, हीरा लाल, नवदीप ¨सह, राजीव, विपन महाजन, गोल्डी शर्मा, रामपाल, वेद जंडयाल, लव महाजन ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांग करते हुए कहा कि इन स्पीड ब्रेकर की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए ताकि पुल नंबर चार और पांच पर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी