साक्षात्कार: एसडीएम ने कहा- अब बिना एचएसआरपी वाले वाहनों पर शिकंजा कसने की चल रही तैयारी, लगेगा भारी जुर्माना

एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) न लगवाने वालों पर बहुत जल्द शिकंजा कसने जा रहा है। स्टेट ट्रासपोर्टर द्वारा इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। दोपहिया से लेकर चौपहिया सभी पर यह आदेश लागू होंगे जिसके तहत प्लेट न लगवाने वाले वाहन चालक को पहली बार दो हजार और दूसरी बार पकड़े जाने पर तीन हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:15 AM (IST)
साक्षात्कार: एसडीएम ने कहा- अब बिना एचएसआरपी वाले वाहनों पर शिकंजा कसने की चल रही तैयारी, लगेगा भारी जुर्माना
साक्षात्कार: एसडीएम ने कहा- अब बिना एचएसआरपी वाले वाहनों पर शिकंजा कसने की चल रही तैयारी, लगेगा भारी जुर्माना

विनोद कुमार, पठानकोट: बाहरी जिलों से संबंधित लोगों को सप्ताह में दो के बजाय पाच दिन चालान भुगतने की सुविधा देने के बाद सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कार्यालय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने जा रहा है। इसके तहत जहा भारी जुर्माने किए जाएंगे, वहीं मौके पर ही उक्त जुर्माना को भरने की सुविधा भी शुरू होगी। आने वाले दिनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) न लगवाने वाले वाहन चालकों पर विभाग द्वारा सख्ती की जाएगी। बता दें कि समय का हवाला देकर प्लेट न लगवाने का बहाना नहीं चलेगा, क्योंकि विभाग द्वारा पहले वाहनों पर प्लेट लगवाने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी शुरू की जा चुकी है। धारक सरकारी फीस के साथ नार्मल चार्जेज देकर अपने घर में भी वाहन पर नंबर प्लेट लगवा सकता है। सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं और वर्तमान में क्या नई योजनाएं हैं इस बारे में एसडीएम पठानकोट गुरसमिरण सिंह ढिल्लों से दैनिक जागरण प्रतिनिधि ने बातचीत की। प्रश्न- कार्यालय द्वारा क्या सुविधाएं दी जा रही हैं?

उत्तर- लर्निग लाइसेंस बनाने के लिए अब लोगों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। वह अपने निकटवर्ती किसी भी सुविधा केंद्र से आवेदन दे सकते हैं। सरकारी फीस भरने के बाद उनका टेस्ट होगा। टेस्ट पास करने के बाद उन्हें पक्के लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग टेस्ट ड्राइविंग सेंटर पर वाहन चलाकर दिखाना होगा। इसके बाद पक्का लाइसेंस भी डाक के जरिये ही घर भेज दिया जाएगा। प्रश्न- इसके अलावा और सुविधा केंद्र पर क्या-क्या सुविधाएं शुरू की गई हैं?

उत्तर- ई-गर्वनेंस के तहत सभी प्रकार के कार्य अब सुविधा केंद्रों के जरिए किए जा रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस, रिन्यू, पुराने कापी वाले लाइसेंस को आनलाइन करने, मैरिज रजिस्ट्रेशन का काम भी सेवा केंद्रों पर ही किया जा रहा है। प्रश्न- कई लोगों के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की एंट्री न होने के कारण परेशानिया आ रही हैं?

उत्तर- जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की एंट्री न होने के कारण लोगों को पेश आ रही परेशानियों संबंधी लोग कार्यालय में आ रहे हैं। उनका समाधान किया गया है। एक साल तक जिनके जन्म व मृत्यु के प्रमाण पत्र नहीं बनें हैं वह सेवा केंद्रों में उसे दर्ज करवा सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रश्न- सुना है कि एचएसआरपी न लगवाने वालों पर शिकंजा कसने वाला है?

उत्तर- एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) न लगवाने वालों पर बहुत जल्द शिकंजा कसने जा रहा है। स्टेट ट्रासपोर्टर द्वारा इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। दोपहिया से लेकर चौपहिया सभी पर यह आदेश लागू होंगे, जिसके तहत प्लेट न लगवाने वाले वाहन चालक को पहली बार दो हजार और दूसरी बार पकड़े जाने पर तीन हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। जुर्माना न भरने की सूरत में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। चालान मौके पर भी भुगता जा सकता है।वाहन चालकों को सख्ती करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को आदेश जारी कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी