खराब मौसम में भी खाताधारक रहे भूख हड़ताल पर

पंजाब माइग्रेंट कमेटी के प्रधान सुरिद्र सिंह मतेवाल ने कहा कि बड़े ही अफसोस की बात है कि सरकार खाताधारको को उनकी जमापूंजी वापस ना देकर उन्हें बरसात में भी सड़क पर बैठ भूख हड़ताल करने को मजबूर कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:26 PM (IST)
खराब मौसम में भी खाताधारक रहे भूख हड़ताल पर
खराब मौसम में भी खाताधारक रहे भूख हड़ताल पर

संवाद सहयोगी, पठानकोट: हिदू कोआपरेटिव बैंक के खाता धारकों की संघर्ष कमेटी की ओर की जा रही भूख हड़ताल भारी बारिश के बावजूद 25वें दिन भी जारी रही। हड़ताल में शामिल होने के लिये पंजाब माइग्रेंट कमेटी के सदस्यों ने प्रधान सुरिद्र सिंह मतेवाल के नेतृत्व मे बैठ कर संघर्ष का समर्थन किया। उन्हें शेयर होल्डर यूनियन के प्रधान बीडी शर्मा ने पुष्प माला पहना कर मंच पर बिठाया। पंजाब माइग्रेंट कमेटी के प्रधान सुरिद्र सिंह मतेवाल ने कहा कि बड़े ही अफसोस की बात है कि सरकार खाताधारको को उनकी जमापूंजी वापस ना देकर उन्हें बरसात में भी सड़क पर बैठ भूख हड़ताल करने को मजबूर कर रही है। संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रजत बाली ने भूख हड़ताल में शामिल होकर संघर्ष को समर्थन देने पर कमेटी का धन्यवाद किया और आशा की कि भविष्य मे भी अगर जरुरत पडी तो कमेटी खाताधारकों का साथ अवश्य देगी। इस मौके रजत बाली के अलावा बीआर गर्ग, अश्वनी शर्मा, वीना कुमारी, नीलकमल बाली, भारत भूषण पुरी और अनेक खाता धारक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी