समय पर इलाज शुरू होने से 98 फीसद लोग घरों में हो रहे ठीक : ब्रिगेडियर

शरीर में कोरोना संबंधी लक्षण दिखने पर बिना देरी के टेस्ट करवाएं। यह बात जीओजी जिला इंचार्ज ब्रिगेडियर प्रहलाद सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी को खांसी तेज बुखार व कमजोरी संबंधी शिकायत है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:26 PM (IST)
समय पर इलाज शुरू होने से 98 फीसद लोग घरों में हो रहे ठीक : ब्रिगेडियर
समय पर इलाज शुरू होने से 98 फीसद लोग घरों में हो रहे ठीक : ब्रिगेडियर

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : शरीर में कोरोना संबंधी लक्षण दिखने पर बिना देरी के टेस्ट करवाएं। यह बात जीओजी जिला इंचार्ज ब्रिगेडियर प्रहलाद सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी को खांसी, तेज बुखार व कमजोरी संबंधी शिकायत है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि 98 फीसद लोग समय पर इलाज शुरू होने से घरों में ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से गांव को कोरोना मुक्त करने के लिए विशेष मुहिम छेड़ी जा रही है। जिसके तहत आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर तथा जीओजी टीम के सदस्य लोगों को इस संबंधी जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि जीओजी टीम के कई व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन उनकी ओर से घर में ही एकातंवास करके खुद को स्वस्थ किया गया है। इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए हम सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि इस बीमारी से हम भी बचे रहें तथा दूसरों को भी हम इस बीमारी से बचा सके।

chat bot
आपका साथी