87 लोगों ने कोरोना टेस्ट के लिए दिए सैंपल

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में वीरवार को 90 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:39 PM (IST)
87 लोगों ने कोरोना टेस्ट के लिए दिए सैंपल
87 लोगों ने कोरोना टेस्ट के लिए दिए सैंपल

संवाद सहयोगी,सुजानपुर : कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में वीरवार को 90 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वहीं 87 लोगो की कोरोना सैंपलिग की गई। नोडल अधिकारी डा. आंचल शर्मा ने बताया कि जिसको खांसी, बुखार है वह कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल अवश्य दें। इस मौके पर अभिषेक, गौरव कुमार, शिवानी कटोच, निशा, जितेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार,गुलाब सिंह, अक्षय कुमार, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। सिटी रेलवे स्टेशन पर लगाया वैक्सीनेसन कैंप

पठानकोट : शहर के सिटी रेलवे स्टेशन पर सेहत विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। प्लेटफार्म नंबर तीन के फ‌र्स्ट क्लास वेटिग रूम में लगाए गए कैंप के दौरान समूह रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ब्रांचों के 200 कर्मचारियों व अधिकारियों ने वैक्सीनेशन करवाई। पिछले दिनों रेलवे कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के डिवीजन सेक्रेटरी शिव दत्त शर्मा ने डीआरएम फिरोजपुर को पत्र लिखा था, जिसके बाद रेल प्रशासन ने हरकत में आते हुए सेहत विभाग के साथ मिलकर कैंप लगवाया है ताकि संक्रमित की चेन को तोड़ा जा सके। इंक्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क लखबीर सिंह ने बताया कि वीरवार को उन्होंने दूसरी डोज लगवाई है। कैंप के दौरान उनके कई ऐसे साथी हैं जिनकी आज दूसरी डोज भी लग गई है। हालांकि, ज्यादतार कर्मचारियों की पहली बार डोज लगी है।

chat bot
आपका साथी