फ्री आई चेकअप कैंप में 80 मरीजों ने कराई जांच

परिषद कन्वीनर सतीश जैन व अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि कैंप में डा. रमेश डोगरा की ओर से 80 मरीजों की जांच की गई। उन्हें दवाइयां भी निश्शुल्क दी गई। जिन मरीजों को मोतियाबिद की समस्या है उनका 15 दिन बाद निश्शुल्क आपरेशन भी किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:47 PM (IST)
फ्री आई चेकअप कैंप में 80 मरीजों ने कराई जांच
फ्री आई चेकअप कैंप में 80 मरीजों ने कराई जांच

संवाद सूत्र, मामून: राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद अध्यक्ष राकेश शर्मा व सरकारी अस्पताल बधानी के इंचार्ज डा. अमनदीप की अध्यक्षता में सीएचसी बधानी में फ्री आई चेकअप कैंप लगाया गया। परिषद कन्वीनर सतीश जैन व अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि कैंप में डा. रमेश डोगरा की ओर से 80 मरीजों की जांच की गई। उन्हें दवाइयां भी निश्शुल्क दी गई। जिन मरीजों को मोतियाबिद की समस्या है उनका 15 दिन बाद निश्शुल्क आपरेशन भी किया जाएगा। इस अभियान के तहत 13 दिसंबर को हेल्थ सेंटर दुनेरा में भी आंखों की जांच के लिए फ्री कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर परिषद सचिव महिन्द्र राय सैनी, डा. मुक्ता गौतम, डा. शिखा, डा. सोनिया, डा. सुनीता सैनी, मनीषा कुमारी, सोमनाथ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी