डेंगू के आठ और मरीज मिले, संख्या पहुंची 126

सेहत विभाग को जिले में डेंगू के 8 पॉजिटिव मरीज और मिले हैं, जिससे जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 126 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:33 PM (IST)
डेंगू के आठ और मरीज मिले, संख्या पहुंची 126
डेंगू के आठ और मरीज मिले, संख्या पहुंची 126

संवाद सहयोगी, पठानकोट

सेहत विभाग को जिले में डेंगू के 8 पॉजिटिव मरीज और मिले हैं, जिससे जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 126 हो गई है। यह मरीज अमरूदां वाली झुगियां, बुंगल, पठानकोट, सैली रोड, इंदिरा कालोनी, धीरा, मिशन रोड में सामने आए हैं। वहीं डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को हेल्थ विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में सर्वे किया और लोगों के घरों में डेंगू के मच्छर के लिए जांच की। इस दौरान तीन घरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिला जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। टीम ने मोहल्ला आनंदपुर, इंदिरा कालोनी, मिशन रोड व धीरा में जाकर करीब 150 से ज्यादा घरों का सर्वे किया। हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा व इंस्पेक्टर गुरमुख ¨सह के नेतृत्व में सर्वे कर रही टीम को इंदिरा कालोनी में दो घरों में मच्छर का लारवा मिला। वहीं मिशन रोड में एक घर से डेंगू का लारवा मिला। टीम ने मच्छर व डेंगू का लारवा मौके पर नष्ट करवाया। इस दौरान टीम ने मच्छरों से बचाव के लिए मौके पर घरो के अंदर व गलियों में मच्छर मारने वाली दवा का स्प्रे भी करवाया। टीम ने लोगों ने डेंगू से बचाव हेतु टिप्स देते हुए कहा कि सप्ताह के शुक्रवार को ड्राई-डे मनाते हुए कूलरों, फ्रिजों की सफाई करें। उन्होंने लोगों को बताया कि अगर किसी को तेज बुखार व शरीर में दर्द, शरीर में लाल दाने आदि की दिक्कत आती है तो तुरंत सिविल अस्पताल में आकर चेकअप करवाएं, ताकि समय पर इलाज शुरू किया जा सके।

chat bot
आपका साथी