सिबली तलवाड़ा जटा पत्तन पर बने पैंटून पुल उठने से 70 गांवों का आपस में टूटा संपर्क

लोक निर्माण विभाग की ओर से चक्की दरिया के सिंबली तलवाड़ा जटा पत्तन के पैंटून पुल को उठाना शुरू कर दिया गया है जिस कारण एक बार फिर से इलाके के 70 से अधिक गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:00 AM (IST)
सिबली तलवाड़ा जटा पत्तन पर बने पैंटून पुल उठने से 70 गांवों का आपस में टूटा संपर्क
सिबली तलवाड़ा जटा पत्तन पर बने पैंटून पुल उठने से 70 गांवों का आपस में टूटा संपर्क

संवाद सहयोगी, घरोटा: लोक निर्माण विभाग की ओर से चक्की दरिया के सिंबली तलवाड़ा जटा पत्तन के पैंटून पुल को उठाना शुरू कर दिया गया है, जिस कारण एक बार फिर से इलाके के 70 से अधिक गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है। अब पुन: लोगों को 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके गतंव्य को रवाना होने पर विवश होना पड़ेगा।

चक्की दरिया का सिंबली तलवाड़ा जट्टा पतन प्रमुख पतन है जो जंगल भवानी, अजीजपुर, कुंडा घेसल, नौशेरा को राष्ट्रीय राजमार्ग के हाथ जोड़ता है। वहीं दरिया पार के कौंतरपुर, नंगल, घियाला को घरोटा, दीनानगर गुरदासपुर के साथ जोड़ता है। बरसात के मौसम के चलते हर वर्ष की तरह इस बार भी लोक निर्माण विभाग की ओर से शिवालिक की पहाड़ियों में होती बारिश से चक्की दरिया में आते उफान के भय के कारण इस पुल को बरसात के आगमन से पूर्व उठा लिया है। अवतार सिंह, संजीव पठानिया, अश्वनी कुमार, रिकी ठाकुर, गौतम शावला, राम लाल, कुलदीप सिंह, जगदीश सिंह इत्यादि ने पक्के निर्माण धीन पक्के पुल के कार्य मे और तेजी लाने की मांग की है, ताकि निर्धारित समय पर पुल निर्मित हो सके।

chat bot
आपका साथी