श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया

श्री नानक देव जी महाराज का 551 वां प्रकाशोत्सव शाहपुरकंडी टाऊनशिप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:29 PM (IST)
श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया
श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया

संवाद सहयोगी , जुगियाल / शाहपुरंडी : श्री नानक देव जी महाराज का 551 वां प्रकाशोत्सव शाहपुरकंडी टाऊनशिप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी में संगत ने नतमस्तक होकर माथा टेका। गुरु महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालकर संगत को मार्ग पर चलने की सीख दी गई। सभा ने गुरुद्वारा में संगत की सेवा करने वाले सेवादारों सहित बाहर से आए गणमान्य लोगों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया। श्री गुरू सिंह सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाई राजेंद्र सिंह बाहला ने बताया कि 28 नबंवर को श्री गुरूद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ जी के पाठ आरंभ किए गए जिसका भोग सोमवार को सुबह डाला गया। भाई कुलदीप सिंह व बाहर से आए हुए जत्थों ने गुरु साहिब के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सचिव स्वर्ण सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई मक्खन हसिंह, दीदार सिंह, स्वरूप सिंह, भाई जसवंत सिंह, भाई कुलविद्र सिंह, भाई रणजीत सिंह, सलविद्र सिंह लाधुपुर, प्रचार सचिव मास्टर कमलजीत सिंह, हरजोत सिंह, रणजीत सिंह, कुलवीर सिंह, गुरनाम सिंह, बलवीर सिंह, महिदर सिंह, अजीत सिंह, सुखविदर सिंह गोराया, जसप्रीत सिंह, मास्टर बलविदर सिंह उपस्थित थे।

धूमधाम से मनाया गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : गुरुद्वारा

करतार बख्श बेदी में गुरु नानक देव जी का प्रकाशउत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा रिसीवर कुलवंत सिंह यूएसए विशेष रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर रागी जत्था सतनाम सिंह द्वारा धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जबकि विशाल लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर कृपाल सिंह, ग्रंथी सतनाम सिंह, इकबाल सिंह, जसपाल सिंह, कैप्टन सज्जन सिंह, सुच्चा सिंह बोपाराय, जसपाल सिंह पाली, अवतार सिंह, जसपाल सिंह, जोगिदर सिंह, हरभजन

सिंह, बीबी जागीर कौर, जतिदर कौर, हिम्मत सिंह, गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी