जिले में पहली बार केवी-1 में बना एनटीएसई केंद्र, 55 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

केंद्रीय विद्यालय नंगल भूर के प्रिसिपल बीएल मीणा ने बताया कि कोविड 19 के कारण पठानकोट में पहली बार परीक्षा का केंद्र बना है। पूरे भारत में 2000 विद्यार्थी जो सफल पाए जाएंगे उन को मेरिट के आधार स्कालरशिप दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:05 AM (IST)
जिले में पहली बार केवी-1 में बना एनटीएसई केंद्र, 55 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
जिले में पहली बार केवी-1 में बना एनटीएसई केंद्र, 55 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: एनसीईआरटी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) केंद्रीय विद्यालय नंबर वन एयर फोर्स स्टेशन पठानकोट में करवाई गई। इसमें 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। केंद्रीय विद्यालय नंगल भूर के प्रिसिपल बीएल मीणा ने बताया कि कोविड 19 के कारण पठानकोट में पहली बार परीक्षा का केंद्र बना है। पूरे भारत में 2000 विद्यार्थी जो सफल पाए जाएंगे उन को मेरिट के आधार स्कालरशिप दिया जाएगा। वही दसवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने एनटीसई में भाग लिया है। जो विद्यार्थी सफल पाए जाएंगे उनको 1250 रुपये प्रति माह प्लस टू तक दिए जाएंगे, जबकि ग्रेजुएशन तक 2000 प्रति महीना दिया जाएंगे। जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन तक जो यूजीसी के मुताबिक स्कालरशिप दी जाएगी।

प्रिंसिपल बीएल मीणा ने बताया कि पठानकोट में परीक्षा केंद्र बनने से इस बार पठानकोट, गुरदासपुर व इसके साथ लगते हिमाचल, जम्मू व कठुआ के नजदीक रहने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा। वहीं पंजाब में एनटीएसई के लिए दूसरा केंद्र लुधियाना में बना था।

chat bot
आपका साथी