तीन वर्षीय दो बच्चों सहित 339 पाजिटिव, दो लोगों की मौत

रोजाना जिले से कोरोना के कारण मौत के मामले सामने आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:25 PM (IST)
तीन वर्षीय दो बच्चों सहित 339 पाजिटिव, दो लोगों की मौत
तीन वर्षीय दो बच्चों सहित 339 पाजिटिव, दो लोगों की मौत

संवाद सहयोगी, पठानकोट : रोजाना जिले से कोरोना के कारण मौत के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं शनिवार को सेहत विभाग की ओर जारी की गई रिपोर्ट में दो मरीजों की मौत बताई गई है। इसके साथ ही तीन वर्षीय दो बच्चों समेत 339 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हे विभाग कर्मचारियों ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। वहीं, इनके संपर्क में रहे लोगों को विभाग ने ट्रेस करना भी शुरू कर दिया है। उधर, 377 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है।

वहीं जिले में कोरोना एक्टिव केसों का आंकड़ा 2500 पार पहुंच चुका है और 297 लोग अब तक इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। ऐसे में 14604 कुल संक्रमित मिल चुके है। जिनमें 11763 लोग स्वस्थ हो चुके है। एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने की बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज सुजानपुर शहर के लिए राहत रही। हेल्थ विभाग द्वारा जारी की लिस्ट के मुताबिक शहर के तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी