30 ट्रैक्टर-ट्राली पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप

एएसआइ प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर- ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई है ताकि रात के अंधेरे में चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली पीछे से आ रहे वाहन चालक को दूर से आसानी से दिखाई दे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:28 PM (IST)
30 ट्रैक्टर-ट्राली पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप
30 ट्रैक्टर-ट्राली पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप

संवाद सहयोगी, मलिकपुर: ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से नया चक्की पुल के पास ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इस दौरान सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ मंजीत सिंह और ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने संयुक्त रूप में ट्रैक्टर- ट्राली चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और करीब 30 ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई।

एएसआइ प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर- ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई है ताकि रात के अंधेरे में चलने वाले ट्रैक्टर ट्राली पीछे से आ रहे वाहन चालक को दूर से आसानी से दिखाई दे। इसी प्रकार उन्होंने अन्य वाहन चालकों को वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखने और ड्राइविग के दौरान वाहन की गति पर नियंत्रण रखने की अपील की। इस मौके पर एएसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ मंजीत सिंह, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी