छह माह की नवजात सहित 281 संक्रमित

जिले में सोमवार को छह माह की नवजात सहित 281 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इनमें छह माह की बच्ची सहित 15 साल तक के 11 बच्चे भी शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:31 PM (IST)
छह माह की नवजात सहित 281 संक्रमित
छह माह की नवजात सहित 281 संक्रमित

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिले में सोमवार को छह माह की नवजात सहित 281 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इनमें छह माह की बच्ची सहित 15 साल तक के 11 बच्चे भी शामिल हैं। सेहत विभाग के कर्मचारियों द्वारा पाजिटिव मरीजों को आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। वहीं, इनके संपर्क में रहे लोगों को भी विभाग ने ट्रेस करना शुरू कर दिया है। पाजिटिव मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। इसे लेकर विभाग ने कोरोना सैंपलिग भी तेज कर दी गई है। अब जिले में रोजाना दो हजार के करीब लोगों का विभाग कोरोना टेस्ट कर रहा है। एक मरीज ने तोड़ा दम, 326 हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना से एक ओर मरीज की मौत हो गई है, जिसका सेहत कर्मियों की ओर से अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, 326 कोरोना पीड़ित ओर स्वस्थ हुए हैं जिन्हें सरकार की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहीं जिले में 2487 एक्टिव केस चल रहे है, जबकि कुल 303 लोग इस महामारी से अपनी जान गवां चुके है। इन क्षेत्रों के 11 बच्चे आए पाजिटिव

6 माह बच्ची पठानकोट, एक वर्षीय बच्चा भदरोया, आठ साल की बच्ची गांव अनीर, 9 साल का बच्चा जंदराई, 13 वर्षीय बच्ची राम शरनम कालोनी, 12 वर्षीय युवक जुगियाल, 15 वर्षीय युवती जैनी, 14 वर्षीय युवती भोआ, 13 व 15 वर्षीय दो युवक थरियाल, 14 वर्षीय युवक अबरोल नगर सहित 281 पाजिटिव नए मामले आए हैं।

chat bot
आपका साथी