20 लाख रुपये से होगा पांच गांवों का विकास

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के प्रयासों के चलते राज्य विकास की ओर अग्रसर है। यह बात सीनियर नेता व पूर्व डायरेक्टर अशोक चौधरी ने गांव जंडी में चेक वितरण समारोह को संबोधित करते कही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:05 PM (IST)
20 लाख रुपये से होगा पांच गांवों का विकास
20 लाख रुपये से होगा पांच गांवों का विकास

संवाद सहयोगी, घरोटा : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के प्रयासों के चलते राज्य विकास की ओर अग्रसर है। यह बात सीनियर नेता व पूर्व डायरेक्टर अशोक चौधरी ने गांव जंडी में चेक वितरण समारोह को संबोधित करते कही। उन्होंने पांच गांवों जंडी, चौंता, मीरपुर, ढाकी, सहजादा में विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये के चेक देते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी पूरी तनदेही के साथ हलके के विकास व उन्नति के लिए लगी है। हलके के गांव को माडल गांव बनाने के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अशोक चौधरी ने कहा कि इलाके में बन रहा डिग्री कालेज, शिक्षा क्षत्र में क्रांतिकारी कदम है। इससे बेट इलाके की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। वहीं हाई लेवल चक्की पुल को मिलाते निर्माणधीन कंकरीट रोड का काम भी अंतिम चरण में है। इससे नेशनल हाईवे से संपर्क जुड़ने से दरिया से सटे गांव की नुहार बदल जाएगी। इस मौके पर कैप्टन शेर सिंह, देश राज, निर्मल सिंह, दिग्विजय सिंह, ठाकुर परषोत्तम सिंह, रविदर सिंह मीरपुर, निर्मल सिंह, मनजिदर, मास्टर स्वर्ण कर्ण सिंह, मदन सिंह, अर्जुन इत्यादि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी