आज 18 से 44 साल के कंस्ट्रक्शन वर्करों व उनके परिवारों का होगा टीकाकरण

जिले में सोमवार से 18 से 44 वर्ष तक के कंस्ट्रक्शन वर्करों का टीकाकरण सेहत विभाग द्वारा शुरू किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:14 PM (IST)
आज 18 से 44 साल के कंस्ट्रक्शन वर्करों व उनके परिवारों का होगा टीकाकरण
आज 18 से 44 साल के कंस्ट्रक्शन वर्करों व उनके परिवारों का होगा टीकाकरण

सूरज प्रकाश, पठानकोट

जिले में सोमवार से 18 से 44 वर्ष तक के कंस्ट्रक्शन वर्करों का टीकाकरण सेहत विभाग द्वारा शुरू किया जा रहा है। अभी सिर्फ जिले में 18 प्लस वाले कंस्ट्रक्शन वर्करों की ही वैक्सीनेशन की जाएगी। बाकियों को अभी इंतजार करना होगा। टीकाकरण मुहिम अभी जिले में थोड़ी धीमी हो गई है। पिछले दो चार दिनों से आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंच चुका है, लेकिन इस रफ्तार को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया है। विभाग द्वारा अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। दो जगह ओर बढ़ाए कैंप

अस्टिेंट लेबर कमिश्नर कुंवर दावर ने कहा कि जिले में दस हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर रजिस्टर्ड है और सभी 18 से 44 वर्ष तक के सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर व उनके परिवारिक सदस्य वैक्सीन का टीका लगवा सकते है। इस टीकाकरण को लेकर पठानकोट जिले में सीएचसी मलिकपुर सरकारी डिस्पेंसरी व सिविल डिस्पेंसरी नरोट मेहरा में कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंप पर भी लोग वैक्सीनेशन करवा सकते है। सिविल सहित बाकी निर्धारित स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अफसर डा. दरबार राज ने कहा कि सिविल अस्पताल सहित सभी पीएचसी, सीएचसी व बाकी जहां कहीं भी वैक्सीनेशन शुरू हुई है। उन सभी स्थानों पर टीकाकरण होगा। अभी सिर्फ 18 से 44 वर्ष तक के कंसट्रक्शन वर्करों का ही टीकाकरण किया जाएगा। अभी सरकार द्वारा सेहत विभाग के पास यही गाइडलाइन आई है और उसे ध्यान में रखते हुए ही आज से इनका टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

इधर, चार मरीजों ने तोड़ा दम, 232 नए पाजिटिव मिले

जिले में कोरोना महामारी से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया है, जिनका सेहत विभाग की टीम द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कोरोना कहर इतना बढ़ता जा रहा है कि मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं, जिला सेहत विभाग के पास आई सैंपलों की रिपोर्ट में 232 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है, जिन्हें विभाग ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। पाजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे लोगों को विभाग द्वारा ट्रेस किया जा रहा है। उधर, 197 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें सरकार की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी