सिविल में बन रहे प्राइवेट कमरों से 12 टूटियां, तीन डेडबाडी फ्रीजर के ढक्कन चोरी

पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरिद्र काला ने बताया कि उनके मंच की ओर से जो कमरे बनाए गए है उनमें से गत रात्रि चोर 12 टूटियां तीन डेडबाडी फ्रीजर के ढक्कन चोरी करके ले गए हैं। करीब 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:00 PM (IST)
सिविल में बन रहे प्राइवेट कमरों से 12 टूटियां, तीन डेडबाडी फ्रीजर के ढक्कन चोरी
सिविल में बन रहे प्राइवेट कमरों से 12 टूटियां, तीन डेडबाडी फ्रीजर के ढक्कन चोरी

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सिविल अस्पताल में पठानकोट विकास मंच द्वारा बनाए जा रहे प्राइवेट रूम से चोर पानी वाली टूटियां, डेडबाडी फ्रीजर के ढक्कन चोरी करके ले गए हैं और दो वाशबेसिन भी तोड़ गए। विकास मंच की ओर से यह कमरे मरीजों की सुविधा के लिए सिविल के ट्रामा सेंटर के ऊपर बनाए जा रहे थे और उक्त कमरों का अभी काम पूरा होना बाकी था।

पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरिद्र काला ने बताया कि उनके मंच की ओर से जो कमरे बनाए गए है उनमें से गत रात्रि चोर 12 टूटियां, तीन डेडबाडी फ्रीजर के ढक्कन चोरी करके ले गए हैं। करीब 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। अभी वह चंडीगढ़ गए है और इस घटना संबंधी सिविल सर्जन व एसएमओ को सूचित कर दिया गया है।

सिविल सर्जन डा. हरविदर सिंह व एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने घटना की सूचना मिलते ही ट्रामा सेंटर के ऊपर बन रहे प्राइवेट कमरों का जायजा लेने पहुंचे और देखा कि वहां एक रोशनदान की जरिए चोर दाखिल हुए हैं और इस घटना का अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना संबंधी पुलिस को सूचित कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा जाएगा।

chat bot
आपका साथी