वैक्सीनेशन को लेकर लोग उत्साहित

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में सोशल वेलफेयर एसोसिएशन सुजानपुर के अध्यक्ष पवन महाजन सहित 92लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:38 PM (IST)
वैक्सीनेशन को लेकर लोग उत्साहित
वैक्सीनेशन को लेकर लोग उत्साहित

92 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में सोशल वेलफेयर एसोसिएशन सुजानपुर के अध्यक्ष पवन महाजन सहित 92लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एसएमओ डा. नीरू शर्मा व नोडल अधिकारी डा. आंचल शर्मा ने बताया कि महाजन हाल में लगाए गए कैंप में 92 लोगों को वैक्सीन लगी है। वहीं अब तक कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में 4592 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। सेंटर सुजानपुर में कोरोना की निशुल्क वैक्सीनेशन की जा रही है। एएनएम अमनीत कौर, निन्ना, रजनी, निशा, गौरव, प्रदीप शर्मा, अक्षय महाजन आदि उपस्थित थे।

73 लोगों ने लगवाई कोरोना बचाव की वैक्सीन

संवाद सहयोगी जुगियाल :गांव छन्नी मुआला में हेल्थ अफसर जिपन कटारिया की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान 73 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। इस मौके पर जिपन कटारिया ने बताया कि यह वैक्सीन की पहली खुराक है और 28 दिन से 45 दिन के भीतर दूसरी खुराक लगेगी। इस मौके पर उन्होने कहा दवाई के साथ-साथ सख्ती भी जरूरी है। उन्होंने सभी को मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर एलएचवी वीना, एएनएम मधु, जीओजी के सुधीर और अशोक मौजूद थे। 102 लोगों ने टीकाकरण करवाया

संवाद सहयोगी, माधोपुर : गांव अखवाना में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें जट सभा सुजानपुर के प्रधान तरसेम बडोई, समाज सेवक भगवंत सिंह सहित 102 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इस दौरान तरसेम बडोई व भगवंत सिंह ने कहा कि सभी को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए। क्योंकि इससे कोरोना को खत्म किया जा सकता है। इस दौरान पुष्पा, अंजू बाला भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी