बैठक में 10 बैकों ने योजनाओं पर चर्चा की

पंचायत समिति कार्यालय घरोटा में ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 09:07 PM (IST)
बैठक में 10 बैकों ने योजनाओं पर चर्चा की
बैठक में 10 बैकों ने योजनाओं पर चर्चा की

संवाद सहयोगी, घरोटा : पंचायत समिति कार्यालय घरोटा में ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि 10 बैंकों के मैनेजरों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें ब्लॉक विकास व पंचायत अधिकारी शिव रतन शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। चीफ लीड डिस्ट्रिक मैनेजर सुनील दत्त ने कहा कि केंद्र के कृषि व कल्याण मंत्रालय के आदेश अनुसार किसानों को केसीसी सुविधा प्रदान की गई है। योजना का लाभ किसानों को अर्जित हो इस लिए बैंक किसानों से संबंध स्थापित करे। जिससे किसानों के केसीसी निर्मित हो सके। जिले में 28399 लाभ पात्रियों ने प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ अर्जित किया है। जबकि केसीसी होल्डर 20601 है। जिले में 7798 लाभ पात्री अभी भी केसीसी से वंचित है। 1 लाख 60 हजार रुपये की लिमिट बिना किसी सिक्योरिटी पर निर्मित की जाएगी जबकि 3 लाख रूपये तक लिमिट तक कोई भी प्रोसेंसिग फीस और कागजपत्र का चार्ज नहीं लगेगा। मौके पर मैनेजर तरनजीत कौर, मैनेजर बलविद्र सिंह, मैनेजर टीआर वरिका, मैनेजर मिटू कुमार, विनय शर्मा, अश्वनी कुमार, रजत कुमार, अनीश मरवाहा समेत अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी