रयात इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया

काठगढ़ रयात इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी रैलमाजरा में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:32 PM (IST)
रयात इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया
रयात इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया

संवाद सहयोगी, काठगढ़: रयात इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी रैलमाजरा में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए कालेज के डायरेक्टर डा. एनएस गिल ने बताया कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रत्येक साल 25 सितंबर को मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद फार्मासिस्ट की समाज में भूमिका तथा जागरूकता पैदा करना है। अगर मौजूदा विश्व में कोविड-19 के चलते देखा जाए तो सेहत संभाल प्रणाली में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका रही है और इस क्षेत्र में डिमांड बढ़ी है। इस अवसर पर कालेज के सभी विद्यार्थियों ने शमूलियत करते हुए मानवता की सेवा तथा सहायता करने की शपथ ली। रयात एजुकेशनल एंड रिसर्च ट्रस्ट के मैनेजिग डायरेक्टर डा. संदीप सिंह कौड़ा तथा रयात ग्रुप के चेयरमैन एनएस रयात ने सभी को फार्मासिस्ट दिवस मनाने की बधाई दी तथा कहा कि फार्मासिस्ट अपनी सूझबूझ से विश्व में अच्छी तथा उपयोगी दवाइयां बनाकर विश्व भर में परचम लहरा सकता है तथा मानवता की सेवा में अहम योगदान डाल सकता है। प्रोग्राम को-आर्डीनेटर प्रोफेसर नरेंद्र भूंबला ने कहा कि कहा कि भविष्य में भारत की फार्मा कंपनियां पूरे विश्व में दवाइयों की बड़ी विक्रेता बन सकती हैं। इस क्षेत्र में तथा प्रोफेशन में भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्ति किया।

chat bot
आपका साथी