बैंक के सुरक्षा कर्मी की राइफल गिरने से चली गली, टांग में लगने से महिला घायल

गांव पठलावा की द नवांशहर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के सुरक्षा कर्मचारी की राइफल से अपने आप गोली चलने से एक महिला घायल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:49 PM (IST)
बैंक के सुरक्षा कर्मी की राइफल गिरने से चली गली, टांग में लगने से महिला घायल
बैंक के सुरक्षा कर्मी की राइफल गिरने से चली गली, टांग में लगने से महिला घायल

जागरण टीम .बंगा : गांव पठलावा की द नवांशहर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के सुरक्षा कर्मचारी की राइफल से अपने आप गोली चलने से एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को बंगा के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नवांशहर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उधर थाना सदर के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने बैंक के सुरक्षाकर्मी से मामले को लेकर पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे के करीब गांव पठलावा की बलवंत कौर (82) अपनी पेंशन लेने के लिए बैंक में पहुंची। वह बैंक में अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। इसी बीच अचानक से उसकी टांग में गोली लग गई तथा बैंक में हाहाकार मच गया। गोली बैंक के सुरक्षा कर्मचारी की राइफल से निकली थी। बैंक के सुरक्षा कर्मचारी ओंकार सिंह ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी की तरफ से बैंक में तैनात है। वह पिछले एक साल से बैंक में कार्यरत है। वह अपनी कुर्सी से उठकर खड़ा होने की कोशिश कर रहा था की उसकी राइफल नीचे गिर गई तथा राइफल का पट्टा पांव में फंस गया। इससे गोली चल गई। गोली सीधे बलवंत कौर की टांग में लगी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बंगा थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गनमैन से पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया । उधर सिविल अस्पताल बंगा की एसएमओ डा. कविता भाटिया ने बताया कि घायल महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद नवांशहर के जिला सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी