ट्रक के नीचे आने से युवती की मौत

थाना सिटी बंगा पुलिस ने सड़क दुर्घटना करने के आरोप में एक ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:32 PM (IST)
ट्रक के नीचे आने से युवती की मौत
ट्रक के नीचे आने से युवती की मौत

जागरण संवाददाता, नवांशहर: थाना सिटी बंगा पुलिस ने सड़क दुर्घटना करने के आरोप में एक ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत हुई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव चूहड़पुर के रहने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपनी स्कूटी पर नवांशहर की ओर जा रहा था। उसकी स्कूटी के पीछे सर्वजीत कौर बैठी हुई थी। जब वो हिओं रोड बंगा से नवांशहर के मेन रोड पर आए, तो उनके आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ट्रक को मोड़ दिया। जब उसने स्कूटी की ब्रेक मारी तो पीछे बैठी सर्वजीत कौर ट्रक वाली साइड गिर गई। इससे उसका सिर ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक जिला गुरदासपुर के थाना बटाला के गांव बलपुरियां के रहने वाले हरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने पर दो पर केस जागरण संवाददाता,नवांशहर: थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि जब वह गश्त के दौरान नेहरू गेट पर मौजूद थे, तो राहों की ओर से बुलेट मोटरसाइकिल पर दो युवक आए बुलेट से जोर जोर से पटाखों की आवाज निकाल रहे थे। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों नई आबादी के रहने वाले प्रदीप कुमार व हरप्रीत कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। शीतला माता मंदिर की गोलक तोड़ नकदी ले उड़े चोर संवाद सहयोगी, काठगढ: काठगढ़ स्थित शीतला माता मंदिर में रविवार मध्य रात्रि चोर गोलक तोड़कर नकदी चुराकर ले गए। शीतला माता मंदिर में चोरों ने श्री हनुमान मंदिर जोकि इसी मंदिर के अंदर स्थित है, उसकी गोलक तोड़ी और नकदी चुरा ली। शीतला माता मंदिर में जहां पर माता की प्रतिमा है, उसकी लोहे की ग्रिल को लगा ताला भी तोड़ा, पर अगला दरवाजा तोड़ने में चोरों को सफलता नहीं मिल पाई। प्रबंधकों ने पांचवीं बार चोर ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं। वहीं घटना का समाचार मिलते ही थाना प्रभारी काठगढ़ भरत मसीह भी घटना स्थल पर पहुंच गए। उनके साथ एएसआइ राजिदर कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने घटना का जायजा लिया और मंदिर प्रबंधक सुभाष शर्मा तथा जतिदर आनंद, अनिल शर्मा को आश्वासन दिया चोर जल्द पकड़े जाएंगे।

chat bot
आपका साथी