गश्त के दौरान 32 बोतल अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

थाना सदर नवांशहर पुलिस ने 22 बोतल शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:04 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:04 PM (IST)
गश्त के दौरान 32 बोतल अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
गश्त के दौरान 32 बोतल अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता,नवांशहर: थाना सदर नवांशहर पुलिस ने 22 बोतल शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। एएसआइ प्रेम लाल ने बताया कि गश्त के दौरान जब वह बाईपास लंगड़ोया पर थे, तो उन्हें सूचना मिली कि लंगड़ोया की रहने वाली ऊषा रानी अवैध शराब बेचने का काम करती है। वह सजावल पुर रोड पर शराब रख कर ग्राहकों का इंतजार कर रही है। जब पुलिस ने वहां पर रेड की, तो महिला को 22 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना मुकंदपुर पुलिस ने 10 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसआइ विक्रम सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान जब वह अड्डा रटैंडा से गांव शेखुपुर की ओर जा रहे थे तो सामने से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उसने अपने कंधे पर एक थैला उठाया था। पुलिस को देख कर वह घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। जब शक के आधार पर उसके थैले की तलाशी ली गई, तो उसमें 10 बोतल शराब बरामद की गई। पुलिस ने गांव मुकंदपुर के तजिदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी