स्कूल खुलने से लौटी रौनक, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

कोरोना काल में लाकडाउन होने पर बंद किए गए स्कूलों को सोमवार को फिर से खोल दिया गया। स्कूलों को पंजाब सरकार की ओर से कोविड के नियमों के अनुसार सिर्फ दसवीं 11वीं तथा 12वीं की कक्षाओं को ही संचालित करने की इजाजत दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:26 PM (IST)
स्कूल खुलने से लौटी रौनक, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
स्कूल खुलने से लौटी रौनक, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

संवाद सूत्र, नवांशहर:

कोरोना काल में लाकडाउन होने पर बंद किए गए स्कूलों को सोमवार को फिर से खोल दिया गया। स्कूलों को पंजाब सरकार की ओर से कोविड के नियमों के अनुसार सिर्फ दसवीं, 11वीं तथा 12वीं की कक्षाओं को ही संचालित करने की इजाजत दी गई। इस दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नवांशहर में फिर से विद्यार्थियों की रौनक देखने को मिली, विद्यार्थी काफी खुश नजर आए। स्कूल की छात्रा अचला ने कहा कि इतने दिनों बाद स्कूल आकर बड़ी खुशी हुई है। उसने बताया कि जब प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई तो उसे बहुत प्रसन्नता हुई। सरकार के इस निर्णय से बच्चों को पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी। छात्रा सीया का कहना है कि स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है। क्योंकि इतनी देर बाद अपने टीचर्स, साथी विद्यार्थियों को तथा अपने दोस्तों को मिले हैं। स्कूल की नई इमारत भी बन गई, उसमें सभी साथियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। अध्यापक संजीव दुग्गल का कहना है कि आज बड़ी देर बाद स्कूलों को खोला गया है। जिसे लेकर बच्चों में काफी उत्साह है तथा हाजरी भी काफी है। बच्चे काफी लंबे समय से घर बैठे आनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। जिससे कुछ बच्चों को कोई न कोई समस्या आती रहती थी। आज जहां स्कूल में बच्चे खुश नजर आ रहे हैं, वहीं स्कूल स्टाफ भी बच्चों से मिलकर बहुत खुश हैं। प्रिसीपल सर्बजीत सिंह ने बताया कि सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए स्कूल में दसवीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू की गई है। कोरोना महामारी की हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। स्कूल में सैनिटाइजर, मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मुख्य गेट पर बुखार भी चैक किया जाता है। पहला दिन है, स्कूल में लगभग 252 बच्चे स्कूल में हाजिर हुए हैं।

chat bot
आपका साथी