चंडीगढ़ सिटी ने बलौंगी की टीम को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

नरोआ पंजाब मिशन के तहत गांव-गांव में जाकर नौजवानों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए खेल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:37 PM (IST)
चंडीगढ़ सिटी ने बलौंगी की टीम को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
चंडीगढ़ सिटी ने बलौंगी की टीम को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, राहों: नरोआ पंजाब मिशन के तहत गांव-गांव में जाकर नौजवानों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए खेल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत गांव सोयता में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब सोयता की ओर से गांव वासियों के सहयोग से आयोजित 18वें क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्था के संस्थापक बरजिदर सिंह हुसैनपुर की ओर से पूर्ण सहयोग किया गया। टूर्नामेंट में राज्य भर से 32 टीमों ने भाग लिया। इसका फाइनल मैच चंडीगढ़ सिटी तथा बलौंगी की टीम के बीच खेला गया। चंडीगढ़ ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम की। गांव सोयता की मेजबान टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रबंधक कमेटी ने विजेता टीम को 71000 रुपये नकद तथा ट्राफी व उप विजेता टीम को 41000 रुपये और ट्रॅफी देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में नरोआ पंजाब मिशन संस्था के संस्थापक बरजिदर सिंह हुसैनपुर मुख्य मेहमान के तौर पर हाजिर हुए। इस अवसर पर बरजिदर सिंह हुसैनपुर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि वह नरोया पंजाब मिशन के तहत सभी के सहयोग से खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था सभी खेल क्लबों तथा खिलाड़ियों की मदद के लिए सदैव तैयार हैं। उनकी संस्था की ओर से कबड्डी वालीबाल खेलों के साथ-साथ क्रिकेट मैच भी जल्द ही शुरू करवाए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब सहोता को एक लाख रुपये की राशि भेंट करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस दौरान शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स क्लब के समूह सदस्यों तथा गांव के गणमान्य व्यक्तियों अमन सोयता, लाली सोयता, बलविदर सिंह हुंदल, गुरप्रीत सिंह नंबरदार, नवीन पाल सिंह एसएसओ, सर्बजीत सिंह हुंदल, जसविदर हुंदल, मनिदर सिंह, साबी सोयता, हरमन सिंह, कमल सोयता, गोपी सोयता, रम्मा हुंदल, गुरजोत, करण, राणा चंडीगढ़, काका शिवपुरी, जशन सोयता, जसवंत राम आदि ने नरोया पंजाब मिशन संस्था के संस्थापक बरजिदर सिंह हुसैनपुर को विशेष तौर पर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी