भारी बारिश ने खोली कौंसिल प्रबंधों की पोल, जगह-जगह भरा पानी

शहर में बुधवार को हुई जोरदार बारिश ने नगर कौंसिल के स्वच्छता के प्रबंधों की पोल खोलकर रख दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:20 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:20 PM (IST)
भारी बारिश ने खोली कौंसिल प्रबंधों की पोल, जगह-जगह भरा पानी
भारी बारिश ने खोली कौंसिल प्रबंधों की पोल, जगह-जगह भरा पानी

जगदीश लाल कलसी, बंगा: शहर में बुधवार को हुई जोरदार बारिश ने नगर कौंसिल के स्वच्छता के प्रबंधों की पोल खोलकर रख दी है। बारिश से बंगा शहर की गलियों व नालियों में दो फीट तक जलभराव हो गया। इससे लोगों सहित दुकानदारों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुराना डाकखाना, आदर्श नगर को जाने वाली गली के अलावा गांधीनगर, बंगा बस स्टैंड, अमर कॉलोनी, रविदास रोड, संतोख सिंह, पंत माता साहिब कौर क्षेत्र और धोबियों वाली गली सहित मोहल्ला गुजरा में पानी भर गया। इस मौके रौणकी राम, दुर्गेश कुमार, बबलू, परमजीत सिंह राय, नरेंद्र जीत, ऋतु, कौंसलर सुरेंद्र कुमार, कौंसलर अनिल बजाज ने नगर प्रशासन से मांग की कि शहर की नालियों की सफाई करवाई जाए, ताकि लोगों को बरसात के दिनों में जलभराव से मुक्ति मिल सके।

chat bot
आपका साथी