3300 ने करवाई वैक्सीनेशन, रिकवरी दर 96 फीसद पहुंची

सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हराकर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड रोकू तीव्र टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। इसी कड़ी के अंतर्गत सेहत विभाग ने मंगलवार को 3300 से अधिक योग्य व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:25 PM (IST)
3300 ने करवाई वैक्सीनेशन, रिकवरी दर 96 फीसद पहुंची
3300 ने करवाई वैक्सीनेशन, रिकवरी दर 96 फीसद पहुंची

जागरण संवाददाता, नवांशहर: सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हराकर मिशन फतेह की प्राप्ति के लिए कोविड रोकू तीव्र टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। इसी कड़ी के अंतर्गत सेहत विभाग ने मंगलवार को 3300 से अधिक योग्य व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अब वैक्सीनेशन की संख्या 167800 पार कर गई है। सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर ने बताया कि मंगलवार को 3367 योग्य व्यक्तियों की वैक्सीनेशन की गई। इसके तहत जिले में कोविड -19 के विरुद्ध सेहत संभाल और फ्रंटलाइन वर्करों, 18 से 45 साल उम्र वर्ग में निर्माण मजदूरों, रोगों से पीडित व्यक्तियों, सेहत कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों और 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों सहित दूसरे योग्य व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिले में मामलों की रिकवरी की मौजूदा दर 96.10 फीसद हो गई है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना केस कम तो हो गए हैं, परंतु खतरा अभी भी बरकरार है। इसके मद्देन•ार जिलावासियों को सेहत विभाग की सावधानियों की पालना करनी चाहिए। अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाकर संभावित तीसरी लहर को रोका जाएगा। मंगलवार को सेहत ब्लाक नवांशहर में 500, बलाचौर में 692, मुजफ्फरपुर में 415, मुकंदपुर में 598, सूज्जों में 489, बंगा में 358 और सड़ोआ में 315 योग्य व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक 243485 व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है, जिनमें से अब तक 11367 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, जबकि 10924 मरीज सेहतमंद हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी