डीसीएम के बंद उद्योग को हर कीमत पर खुलवाएंगे : सांसद मनीष तिवारी

देश का जाना माना उद्योग डीसीएम इंजीनियरिग प्रोडक्ट आसरों प्रबंधकों व मजदूरों के आपसी टकराव के कारण करीब दो साल से बंद पड़ा है। बड़ी संख्या में परिवार रोजी-रोटी के मोहताज बन गए हैं। बहुत से कर्मचारी इस संसार को भी अलविदा कह गए लेकिन मामले का हल नहीं निकला। कोई भी इस बंद उद्योग के बारे में चितित नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:10 PM (IST)
डीसीएम के बंद उद्योग को हर कीमत पर खुलवाएंगे : सांसद मनीष तिवारी
डीसीएम के बंद उद्योग को हर कीमत पर खुलवाएंगे : सांसद मनीष तिवारी

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : देश का जाना माना उद्योग डीसीएम इंजीनियरिग प्रोडक्ट आसरों प्रबंधकों व मजदूरों के आपसी टकराव के कारण करीब दो साल से बंद पड़ा है। बड़ी संख्या में परिवार रोजी-रोटी के मोहताज बन गए हैं। बहुत से कर्मचारी इस संसार को भी अलविदा कह गए, लेकिन मामले का हल नहीं निकला। कोई भी इस बंद उद्योग के बारे में चितित नहीं है। इस उद्योग से दस हजार परिवारों की रोजी रोटी चल रही थी।

सांसद मनीष तिवारी ने गांव आसरों का दौरा किया। उनके साथ हलका विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर व अन्य कांग्रेसी नेता शामिल थे। डीसीएम कर्मचारी यूनियन के प्रधान रवि राणा, महासचिव रिशु कुमार साथ में सरपंच आरों जसविदर सोनू, पूर्व समिति मेंबर रघवीर सिंह, यूथ कांग्रेस नेता सुरिदर छिदा आदि का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद मनीष तिवारी से मिला और एक मांगपत्र फैक्ट्री खुलवाने के लिए सौंपा। उन्होंने गांव का निरीक्षण किया और कहा कि डीसीएम का बंद उद्योग जरूर खुलवाया जाएगा। डीसीएम के प्रबंधन के साथ बातचीत करके इसका समाधान भी करवाया जाएगा। यूनियन के नेता व अन्य सहयोगियों को उन्होंने पूरा विश्वास दिया। इस अवसर पर सांसद व विधायक दोनों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सरपंच जसविदर सोनू, सुरिदर छिदा, रघवीर सिंह, बलवीर सिंह, रवनि शंकर, संजीव सोनू, सतपाल पंच, फूल चंद पंच के अलावा प्रेम नगर कालोनी की पंचायत उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी