शादी की वर्षगांठ पर किया पौधारोपण

नवांशहर निवासियों को भावनात्मक रूप से पौधारोपण से जोड़ने के लिए एसकेटी प्लांटेशन टीम ने नवांशहर में लगातार पौधारोपण अभियान चलाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 02:27 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 02:35 PM (IST)
शादी की वर्षगांठ पर किया पौधारोपण
शादी की वर्षगांठ पर किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, नवांशहर: नवांशहर निवासियों को भावनात्मक रूप से पौधारोपण से जोड़ने के लिए एसकेटी प्लांटेशन टीम ने नवांशहर में लगातार पौधारोपण अभियान चलाया है। इसी मुहिम के अन्तर्गत इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पास स्थित पार्क में विश्वास सेवा सोसायटी एवम् श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के प्रधान परविदर बत्रा व गीता बत्रा ने अपनी 25वीं सालगिरह पर पौधारोपण किया। परविदर बत्रा ने कहा कि धरती पर निवास करने वाले प्रत्येक जीव के लिए पौधे जीवनदायी महत्व रखते हैं। बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए पेड़-पौधे ही सबसे मजबूत ढाल हैं। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करें और दूसरों को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित भी करें। पौधे लगाने के साथ-साथ लगाए हुए पौधों की संभाल भी जरूर करें। इसलिए उन्होंने अपनी 25वीं सालगिरह के अवसर पर आम, नीम, जामुन, कनेर, आंवला, गुलहार, सुहंजना के 25 पौधे लगाए। टीम के संचालक अंकुश निझावन ने अपने पर्यावरण संदेश में कहा कि जीवन के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी हो गया है। हरे पेड़ों का कटान बहुत तेजी से हो रहा है। इसी तरह चलता रहा को बिना हरियाली धरती पर प्रदूषण का बोलबाला हो जाएगा और आने वाले समय में नर्क पृथ्वी पर ही दिखाई देने लगेगा। प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण एक अनिवार्य कार्य है। इसीलिए हम सभी को अपना जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य खुशी के मौकों को पौधारोपण करके मनाना चाहिए। इस मौके पर पार्थ, अरुणा रानी, मोक्ष बत्रा, राकेश सोनी, आशिमा, प्रदीप ढींगरा, मनीष खोसला, सेजल, वंशिका, रवि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी