बारिश के कारण गलियों व सड़कों में भरा पानी

शनिवार को दोपहर में करीब तीन बजे से शुरू हुई बारिश के कारण एक बार फिर सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 11:30 PM (IST)
बारिश के कारण गलियों व सड़कों में भरा पानी
बारिश के कारण गलियों व सड़कों में भरा पानी

जाटी, नवांशहर/काठगढ़/राहों/ बंगा : शनिवार को दोपहर में करीब तीन बजे से शुरू हुई बारिश के कारण एक बार फिर सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। बारिश होने के कारण तापमान 30 डिग्री से गिर कर 27 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया। न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शहर की गलियां व सड़कों जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और लोग जगह-जगह फंस गए। बारिश को बंद होता न देखकर आखिर में वे भीगते हुए अपने गंतव्य पर निकल पड़े। बारिश जब हो रही थी तब सड़कों पर केवल चौपहिया वाहन ही निकल रहे थे। कई इलाकों में एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया। जिले के काठगढ़, बलाचौर, राहों, बंगा में भी तीन बजे के बाद से बारिश होती रही। जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। बारिश से जिले के ग्रामीण इलाकों में तो समस्या नहीं आई लेकिन शहरी क्षेत्रों में जल निकासी नहीं होने के कारण कई इलाकों में पानी जमा भी हो गया। मेन रोड से नीचे होने के कारण बस स्टैंड में पानी जमा हो जाता है।

टेस्ट ड्राइव ट्रायल सेंटर तक भरा पानी

नवांशहर में बस स्टैंड के अंदर ही ड्राइविग लाइसेंस के लिए बने टेस्ट ड्राइव ट्रायल सेंटर तक लोगों को पहुंचने में भारी परेशानी हुई। लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। स्कूल के समय में हुई बारिश के कारण बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हुई। शहर के पुरानी आबादी, निचले क्षेत्रों के अलावा पंडोरा मोहल्ला क्षेत्र, कोठी रोड, गीता भवन, रेलवे रोड बाजार, कमेटी घर, आर्य समाज रोड, घास मंडी चौक, भगवान वाल्मीकि मोहल्ला, बाबा बालकनाथ मंदिर क्षेत्र, मूसापुर रोड, आंबेडकर नगर, किरपा गेट, लालियां मोहल्ला, टीचर कालोनी, फतेह नगर, सैनी कालोनी में जगह-जगह पानी भर गया। शहर में आवाजाही भी कम रही है। बारिश शाम तक होती रही।

chat bot
आपका साथी