सुविधा कैंप में 202 बिजली खपतकारों का बकाया माफ

दो किलोवाट वाले सभी घरेलू बिजली खपतकारों के पिछले समूचे बकाया माफ करने के तहत गांव करियाम में विशेष सुविधा कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:28 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:28 PM (IST)
सुविधा कैंप में 202 बिजली खपतकारों का बकाया माफ
सुविधा कैंप में 202 बिजली खपतकारों का बकाया माफ

जागरण संवाददाता, नवांशहर: दो किलोवाट वाले सभी घरेलू बिजली खपतकारों के पिछले समूचे बकाया माफ करने के तहत गांव करियाम में विशेष सुविधा कैंप लगाया गया। इस दौरान 202 घरेलू बिजली खपतकारों का बकाया माफ किया गया। गांव करियाम के 143 लाभार्थियों के 141730 और गांव अमरगढ़ के 59 लाभार्थियों के 48235 रुपये के बिल माफ हुए। इस मौके हलका विधायक नवांशहर अंगद सिंह ने कहा कि पिछला बकाया माफ होने के साथ समाज के वित्तीय तौर पर कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिली है। बिलों की अदायगी न करने के चलते जिन लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे, उनकी मांग को पूरा करते हुए पंजाब सरकार ने जो यह फैसला लिया था, उसे जमीनी स्तर पर लागू कर दिया गया है। इस संबंधी लोगों की सुविधा के लिए सब डिवीजन नवांशहर में अलग -अलग स्थानों पर रोजमर्रा की सुविधा के तहत कैंप लगाए जा रहे है। इस दौरान लाभार्थियों के फार्म भरकर उनको सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा संबंधित खपतकार अपने बिजली दफ्तरों में जाकर भी इस संबंधी फार्म भर सकते हैं। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन कमलजीत लाल, एक्सईएन विनय दीप सिंह, एसडीओ गुरमेल सिंह, जेई गगनदीप सिंह, बंटी सरपंच, गुरमेल सिंह, सरपंच दिलबाग सिंह, पंच संदीप कुमार, गुरचरण सिंह, सुरिदर कौर, मनजीत कौर, मनजीत कौर, नवी कुमार, अनीता रानी, नंबरदार चिरंजी लाल व गुरबचन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी