तीसरे राष्ट्रीय जल पुरुस्कार के लिए केंद्रीय टीम की तरफ से जिले का दौरा किया

पानी की संभाल और जमीन के निचले पानी का स्तर ऊपर उठाने के लिए किए गए प्रयासों संबंधी भारत सरकार की तरफ से तीसरे जल पुरुस्कार 2020 के लिए उत्तरी जोन के लिए जिला शहीद भगत सिंह नगर को सर्वोत्तम जिले की श्रेणी के अधीन चुनने के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:32 PM (IST)
तीसरे राष्ट्रीय जल पुरुस्कार के लिए केंद्रीय टीम की तरफ से जिले का दौरा किया
तीसरे राष्ट्रीय जल पुरुस्कार के लिए केंद्रीय टीम की तरफ से जिले का दौरा किया

जागरण संवाददाता, नवांशहर : पानी की संभाल और जमीन के निचले पानी का स्तर ऊपर उठाने के लिए किए गए प्रयासों संबंधी भारत सरकार की तरफ से तीसरे जल पुरुस्कार 2020 के लिए उत्तरी जोन के लिए जिला शहीद भगत सिंह नगर को सर्वोत्तम जिले की श्रेणी के अधीन चुनने के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है। इस संबंधी भारत सरकार के सेंटर वाटर कमीशन एंड सैंटर ग्राउंड वाटर बोर्ड की टीम की तरफ से जिले का दौरा किया गया, जिसमें बढि़या करवाए गए कामों का निरीक्षण किया गया। सैंटर वाटर कमीशन के इंजीनियर भुपेश कुमार के नेतृत्व में इस टीम में सैंटर वाटर कमीशन के डिप्टी डायरेक्टर समर्थ अग्रवाल और सैंटर ग्राउंड वाटर बोर्ड की वैज्ञानिक अमनदीप कौर शामिल थे। इस टीम की तरफ से ब्लाक बलाचौर के गांव फतेहपुर, गोलूमाजरा, कुलार और बल्लोवाल सौंखड़ी, ब्लाक नवांशहर दे गांव लंगड़ोआ, रामरायपुर, ईस्ट बेंईं और भीण, ब्लाक औड़ के गांव काहलों, मिर्जापुर, भारटा कलां और जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स आदि में अलग -अलग काम, जैसे कि नर्सरी, प्लांटेशन, थापर माडल पौंड, आर्टिफिशियल वाटर रिचार्ज हार्वैस्टिग स्ट्रक्चर, सूखापन पिट्टज, डायरेक्ट राइस सीडिग, सतलुज दरिया पर बाढ़ रोकू काम और रूफ टाप धुल वाटर हार्वैस्टिग स्ट्रक्चर आदि का जमीनी स्तर पर मुआयना किया गया और इन कामों पर तसल्ली का प्रकटावा करते हुए कहा कि इन प्रयासों के साथ जमीन के निचले पानी का स्तर ऊंचा उठाने में सहायता मिलेगी। दौरे के दौरान टीम के साथ एडीसी (विकास) अमरदीप सिंह बैंस, वर्कस मैनेजर जोगा सिंह के अलावा अलग -अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी