श्री सचखंड साहिब में करवाया विशाल कीर्तन दरबार

राहों गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में महान कीर्तन दरबार का आयोजन राहों के मोहल्ला सर्राफा स्थित गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब में आयोजित किया गया। इसमें संत सतनाम दास गज्जर महमूद वाले व सूफी गायक अमित अनवर ने गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:51 PM (IST)
श्री सचखंड साहिब में करवाया विशाल कीर्तन दरबार
श्री सचखंड साहिब में करवाया विशाल कीर्तन दरबार

संवाद सहयोगी, राहों

गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में महान कीर्तन दरबार का आयोजन राहों के मोहल्ला सर्राफा स्थित गुरुद्वारा श्री सचखंड साहिब में आयोजित किया गया। इसमें संत सतनाम दास गज्जर महमूद वाले व सूफी गायक अमित अनवर ने गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया।

इससे पहले गुरुद्वारा साहिब में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। भोग के बाद कीर्तनी जत्थे ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। इसके बाद संत सतनाम दास गजर महमूद वालों ने लोकी कहंदे जोड़े गंडदा ओ गंडदा तकदीरा नू.. सुना कर माहौल को भक्तिमय कर दिया।

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी की ओर से गणमान्य व्यक्तियों को सिरोपे देकर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान चाय-पकौड़े व गुरु का लंगर अटूट बरता गया। इस अवसर पर शहर की समूह रविदास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की ओर से विशेष सहयोग दिया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सचखंड साहिब के चेयरमैन बलदेव भारती, प्रधान बलवीर चंद भोला, उपप्रधान अजीत राय माही, बलवंत राय, सचिव दर्शन माही, सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष काशी लाल, राजेंद्र कुमार, सतपाल सरोया, राम सरूप, सुभाष चंद्र, गुरु दियाल माही, विजय कुमार, चमन लाल, राजू सरोया, विक्की, रवि, काला राम, मेजर राम, तारी, कश्मीर सिंह, सोनी, सुखदेव सिंह सुखा, बसपा के पंजाब महासचिव नछत्तर पाल, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान हेमंत रंदेव बाबी, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान बलदेव भारती, डीपीआइ पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान पुरुषोत्तम चड्ढा, पार्षद नवजोत कौर भारती, पार्षद सुभाष चंद्र गोरा, मुख्तियार, पार्षद अमरजीत सिंह बिट्टा, पार्षद विमल कुमार, पार्षद महेंद्र पाल, पार्षद मनजीत कौर, पार्षद दविदर जांगड़ा, डा. परमजीत, रमेश जस्सल, कस्तूरी लाल बलदेव चंद, अजीत राय, संत स्वरूप गिरी, हर्षदीप भारती, सुरेंद्र कुमार, तरसेम चुंबर, धर्मपाल बंगड़, राजू चोपड़ा, कुलबीर सिंह खद्दर, मास्टर मदन पाल, सोनू कुमार, बाबा नरेंद्र दास, अमरजीत सिंह सूंढ, मास्टर बूटा राम, तरसेम लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी