धाíमक स्थल पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन, पुलिस ने दी दबीश

नवाशहर सरकार व जिला प्रशासन की ओर से धाíमक समारोह करवाने की इजाजत नहीं है। फिर भी गढ़शकर मार्ग पर एक धाíमक स्थल पर वीरवार को 200 से लेकर 250 लोग इकट्ठा थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:00 AM (IST)
धाíमक स्थल पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन, पुलिस ने दी दबीश
धाíमक स्थल पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन, पुलिस ने दी दबीश

जागरण संवाददाता, नवाशहर

सरकार व जिला प्रशासन की ओर से धाíमक समारोह करवाने की इजाजत नहीं है। फिर भी गढ़शकर मार्ग पर एक धाíमक स्थल पर वीरवार को 200 से लेकर 250 लोग इकट्ठा थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी।

इसके बाद एसएचओ बख्शीश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन न करने के बारे में कहते हुए उन्हें वहां से हटाया। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियम का भी उल्लंघन हो रहा था। इस बारे में पुलिस द्वारा देर सायं तक कोई भी कारवाई नहीं की गई थी।

इस बारे में एसएचओ बख्शीश सिंह ने सिर्फ इतना कहा है कि पुलिस की ओर से मौके पर छापामारी की गई, तो वहां पर शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन हो रहा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट बना कर एसडीएम नवाशहर जगदीश सिंह जौहल को भेज दी है। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज होगा।

--------

क‌र्फ्यू में जिम खोलने के आरोप में केस दर्ज

जागरण संवाददाता,नवांशहर

थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने क‌र्फ्यू में जिम खोलने के आरोप में जिम मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से बुधवार को क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस दौरान जब वह सलोह रोड पर जा रहे थे, तो निरंकारी भवन के नजदीक जिम खुला हुआ था। इस बारे में पुलिस ने जिम के मालिक जिला जालंधर के फिल्लौर के मीठा खूह के रहने वाले रामपाल उर्फ सूरज भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी