पंदरावल में एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं, लोग परेशान

गांव पंदरावल में लोग पिछले करीब एक सप्ताह से पीने वाले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अभी तक भी कोई समाधान नहीं हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 02:13 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 02:13 PM (IST)
पंदरावल में एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं, लोग परेशान
पंदरावल में एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं, लोग परेशान

संवाद सूत्र, नवांशहर: गांव पंदरावल में लोग पिछले करीब एक सप्ताह से पीने वाले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन अभी तक भी कोई समाधान नहीं हुआ है। गांव के बलदेव सिंह, अवतार सिंह तथा अन्य गांव वासियों ने बताया कि गांव में लगी पानी की टंकी से पीने का पानी सप्लाई होता है। कुछ दिनों से इस पर लगी पानी की मोटर में तकनीकी खराबी आने से पानी की सप्लाई ठप हो गई है। जब इस समस्या को लेकर औड़ बिजली घर गए, तो वहां से पता चला कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा न करने से कर्मचारी 25 नवंबर तक हड़ताल पर हैं। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन इस समस्या की और ध्यान देकर जल्द समाधान करवाए। वहीं सहायक लाइनमैन जसवीर सिंह औड़ सब डिवीजन ने बताया कि उनकी नई भर्ती हुई है। सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं कर रही। तीन सहायक लाइनमैन हैं, जो बार-बार ड्यूटी बदलकर यहां ग्रिड औड़ कार्यालय में निगरानी कर रहे हैं। जेई ही इस कार्य को करवा सकते हैं, लेकिन वह भी छुट्टी पर हैं।

chat bot
आपका साथी