बिजली की समस्या को लेकर जताया रोष

गांव रैलमाजरा की तीन पंचायतों का गांव है परन्तु गांव रैल की 4500 की आबादी होने के बावजूद एक छोटा ट्रांसफार्मर होने के कारण गांव वासी बहुत परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:53 PM (IST)
बिजली की समस्या को लेकर जताया रोष
बिजली की समस्या को लेकर जताया रोष

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : गांव रैलमाजरा की तीन पंचायतों का गांव है, परन्तु गांव रैल की 4500 की आबादी होने के बावजूद एक छोटा ट्रांसफार्मर होने के कारण गांव वासी बहुत परेशान हैं। पंच मलकीत राम ने बताया कि पिछले दस दिनों से हर रोज रात को लाइट ही नहीं आती, जब फोन करके कर्मचारियों को बताया जाता है तो जवाब मिलता है कि हम क्या करें। आपका ट्रांसफार्मर छोटा है, फ्यूज उड़ेगा ही। इस बारे में एसडीओ दफ्तर भी जाकर बताया गया। जवाब मिलता है दो साल से फीडर का काम चल रहा है। जब चलेगा तो ठीक हो जाएगा।

गांव वासियों सुखदेव राज, दीपू, राहुल, शुभम, अविनाश, राम पाल सिंह ने बताया कि बिजली के बिल जमा करवाने के बावजूद हमें लाइट तो सही नहीं मिल रही है। उच्चाधिकारी क्या कर रहे हैं, समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने इसको लेकर रोष जताया है।

chat bot
आपका साथी