छह जगहों पर विकास कार्यो के रखे नींव पत्थर

नवांशहर शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए शुरू किए गए शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव के तहत विधायक अंगद सिंह और डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने नगर कौंसिल नवांशहर के तहत आने वाले छह स्थानों पर विभिन्न विकास कार्यों की रस्मी तौर पर शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:49 PM (IST)
छह जगहों पर विकास कार्यो के रखे नींव पत्थर
छह जगहों पर विकास कार्यो के रखे नींव पत्थर

जागरण संवाददाता, नवांशहर: शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए शुरू किए गए शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव के तहत विधायक अंगद सिंह और डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने नगर कौंसिल नवांशहर के तहत आने वाले छह स्थानों पर विभिन्न विकास कार्यों की रस्मी तौर पर शुरुआत की गई। इस मौके पर चंडीगढ़ रोड , स्लोह रोड , स्लोह रोड के सत्संग घर के नजदीक, नई दाना मंडी के पीछे, कुलाम रोड और बाबा बालक नाथ मंदिर के नजदीक विभिन्न विकास कार्यों के नींव पत्थर रखे गए। इस दौरान अंगद सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम के तहत नगर कौंसिल नवांशहर में सात करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से 53 विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसके तहत राहों नगर कौंसिल में भी विभिन्न विकास कार्यों पर दो करोड़ 85 लाख रुपये पर खर्च किए जा रहे हैं । विकास कार्यों से यहां के क्षेत्रों की नुहार बदल जाएगी । उन्होंने लोगों से कहा कि वह करवाए जाने वाले कामों की क्वालिटी की खुद ही निगरानी करें, ताकि बाद में कोई शिकायत का मौका न रहे। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने अधिकारियों को हिदायत दी कि शुरू किए गए विकास कार्यों को तय समय के अंदर मुकम्मल करना यकीनी बनाएं। विकास कार्यों की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वह खुद भी समय-समय पर उनकी प्रगति और गुणवत्ता का मौके पर जायजा लेंगी।

chat bot
आपका साथी