कोरोना से बचना है तो वैक्सीन जरूरी : विधायक मंगूपुर

बलाचौर मार्केट कमेटी में गुरुवार को सब्जी मंडी के प्रधान प्रवीण पुरी तथा राजेंद्र सिंह शिदी द्वारा सेहत विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। इसमें लोगों ने बड़ी संख्या में आकर टीकाकरण करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:59 PM (IST)
कोरोना से बचना है तो वैक्सीन जरूरी : विधायक मंगूपुर
कोरोना से बचना है तो वैक्सीन जरूरी : विधायक मंगूपुर

संवाद सूत्र, बलाचौर : बलाचौर मार्केट कमेटी में गुरुवार को सब्जी मंडी के प्रधान प्रवीण पुरी तथा राजेंद्र सिंह शिदी द्वारा सेहत विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। इसमें लोगों ने बड़ी संख्या में आकर टीकाकरण करवाया। इस मौके पर सेहत विभाग द्वारा सैंपल भी लिए गए। हलका विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर तथा एसएमओ बलाचौर डा. कुलविदर मान विशेष तौर पर मौजूद रहे। विधायक मंगूपुर ने कहा कि कोरोना महामारी से अपना बचाव करने के लिए टीकाकरण करवाना अति अवश्य है। इस महामारी से बचाव अगर करना है तो सरकार द्वारा जारी निर्देशों तो को गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने हलका बलाचौर में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी गांव में कैंप लगाकर टीकाकरण करवाया जाएगा। एसएमओ बलाचौर डा. कुलविदर मान ने कहा कि बलाचौर में करीब 790 लोगों का वीरवार को टीकाकरण किया गया तथा 490 लोगों की सैंपलिग की गई। इस मौके पर उन्होंने लोगों को अपील की कि वह अपना तथा अपने परिवार के मेंबरों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। इस महामारी से जीतने के लिए मास्क जरूर पहने तथा सोशल डिस्टेंस का ध्यान जरूर रखें।

chat bot
आपका साथी